ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सत्ता की धौंस में विधायक ने जेसीबी से गिरवा दी दीवार - सुलतानपुर जिला प्रशासन

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में नेताओं की दबंगई देखने को मिल रही है. सत्ता के नशे में आकर भाजपा विधायक और सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने स्कूल से सटे मोहम्मद नसीम की बाउंड्री को ढहा दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने दोनों पक्षों को कागजातों के साथ तलब किया है.

प्रशासन ने जेसीबी के कार्य को रुकवाया.
प्रशासन ने जेसीबी के कार्य को रुकवाया.
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 4:02 PM IST

सुलतानपुर: सत्ता के नशे में चूर सरस्वती विद्यालय के प्रबंधक और सदस्य ने जेसीबी लगाकर विवादित दीवार गिरा दी. बवाल की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा हुआ है. पुलिस ने जेसीबी को हटाकर चल रहे कार्य को रुकवाया. साथ ही मंगलवार को दोनों पक्षों को तलब किया है.

मामला नगर कोतवाली के सिरवारा रोड का है. सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रबंधक रूपेश सिंह और प्रबंधन समिति के सदस्य अजय जायसवाल पर मोहम्मद नसीम ने आरोप लगाया है. आरोपों के मुताबिक, कॉलेज से सटी बाउंड्री को जेसीबी से गिरा दिया गया. वहीं रूपेश सिंह का कहना है कि मोहम्मद नसीम के पास गिराए गए बाउंड्री के सारे कागजात मौजूद हैं. स्कूल के पास की जमीन पर मोहम्मद नसीम के दादा का कब्जा जमाने भर से था.दी

प्रशासन ने जेसीबी के कार्य को रुकवाया.

प्रबंधक बोले, मोहम्मद नसीम के सारे आरोप गलत
मामले में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य अजय जायसवाल ने बताया कि जेसीबी से किसी की भी बाउंड्री नहीं गिरायी गयी है. स्कूल प्रबंधन तंत्र ने अपनी जमीन का प्रयोग किया है. किसी के जमीन पर कब्जा नहीं किया गया. जर्जर बाउंड्री स्कूल के ही तत्वावधान में है. पूर्व की सपा सरकार ने निर्माण पूर्ण नहीं होने दिया था. अब स्कूल प्रबंधन जर्जर ढांचे को गिरा कर नया निर्माण कर रहा है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद नसीम के लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं.

दीवार गिराकर मकान कब्जाने की कर रहे कोशिश
पीड़ित मोहम्मद नसीम के अधिकृत अधिवक्ता ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक रूपेश सिंह के पिता भाजपा से विधायक हैं. साथ ही भाजपा पार्टी से ही नगर चेयरमैन बबिता जायसवाल के पति अजय जायसवाल स्कूल प्रबंधन समिति में सदस्य हैं. रूपेश सिंह और अजय जायसवाल संघ में भी हैं. दोनों लोग सत्ता की हनक दिखाकर मोहम्मद नसीम की बाउंड्री को गिराकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. उनका कहना है कि भाजपा नेता हर जगह सिर्फ और सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं. मुस्लिम की बाउंड्री होने के नाते आज सत्ता की हनक दिखाकर मकान कब्जा किया जा रहा है.

कागजात देखने के बाद होगा फैसला
मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने कहा कि जेसीबी के कार्य को फिलहाल के लिए बंद करवाया गया है. दोनों पक्षों को अपने-अपने कागजात लेकर मंगलवार को एसडीएम सदर ने ऑफिस बुलाया है. कागजात देखने के बाद ही किसी के भी पक्ष में निर्णय लिया जा सकेगा.

सुलतानपुर: सत्ता के नशे में चूर सरस्वती विद्यालय के प्रबंधक और सदस्य ने जेसीबी लगाकर विवादित दीवार गिरा दी. बवाल की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा हुआ है. पुलिस ने जेसीबी को हटाकर चल रहे कार्य को रुकवाया. साथ ही मंगलवार को दोनों पक्षों को तलब किया है.

मामला नगर कोतवाली के सिरवारा रोड का है. सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रबंधक रूपेश सिंह और प्रबंधन समिति के सदस्य अजय जायसवाल पर मोहम्मद नसीम ने आरोप लगाया है. आरोपों के मुताबिक, कॉलेज से सटी बाउंड्री को जेसीबी से गिरा दिया गया. वहीं रूपेश सिंह का कहना है कि मोहम्मद नसीम के पास गिराए गए बाउंड्री के सारे कागजात मौजूद हैं. स्कूल के पास की जमीन पर मोहम्मद नसीम के दादा का कब्जा जमाने भर से था.दी

प्रशासन ने जेसीबी के कार्य को रुकवाया.

प्रबंधक बोले, मोहम्मद नसीम के सारे आरोप गलत
मामले में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य अजय जायसवाल ने बताया कि जेसीबी से किसी की भी बाउंड्री नहीं गिरायी गयी है. स्कूल प्रबंधन तंत्र ने अपनी जमीन का प्रयोग किया है. किसी के जमीन पर कब्जा नहीं किया गया. जर्जर बाउंड्री स्कूल के ही तत्वावधान में है. पूर्व की सपा सरकार ने निर्माण पूर्ण नहीं होने दिया था. अब स्कूल प्रबंधन जर्जर ढांचे को गिरा कर नया निर्माण कर रहा है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद नसीम के लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं.

दीवार गिराकर मकान कब्जाने की कर रहे कोशिश
पीड़ित मोहम्मद नसीम के अधिकृत अधिवक्ता ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक रूपेश सिंह के पिता भाजपा से विधायक हैं. साथ ही भाजपा पार्टी से ही नगर चेयरमैन बबिता जायसवाल के पति अजय जायसवाल स्कूल प्रबंधन समिति में सदस्य हैं. रूपेश सिंह और अजय जायसवाल संघ में भी हैं. दोनों लोग सत्ता की हनक दिखाकर मोहम्मद नसीम की बाउंड्री को गिराकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. उनका कहना है कि भाजपा नेता हर जगह सिर्फ और सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं. मुस्लिम की बाउंड्री होने के नाते आज सत्ता की हनक दिखाकर मकान कब्जा किया जा रहा है.

कागजात देखने के बाद होगा फैसला
मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने कहा कि जेसीबी के कार्य को फिलहाल के लिए बंद करवाया गया है. दोनों पक्षों को अपने-अपने कागजात लेकर मंगलवार को एसडीएम सदर ने ऑफिस बुलाया है. कागजात देखने के बाद ही किसी के भी पक्ष में निर्णय लिया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.