ETV Bharat / state

Sultanpur : रंगाई पुताई करने वालों से रहिए सावधान, पश्चिम बंगाल के पेंटर घरों में कर रहे लूटपाट - sultanpur news

प्रकरण सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गणपत सहाय महाविद्यालय के पीछे मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. यहां शिक्षक दंपति से लूट करने वाला समीर खान मूलतः पश्चिम बंगाल के हावड़ा का रहने वाला है. इसका एक साथी नसीम उर्फ नस्सन निवासी बहादुरपुर चौकी गभडिया थाना कोतवाली नगर फरार चल रहा है.

पश्चिम बंगाल के पेंटर लूट रहे घर का सामान
पश्चिम बंगाल के पेंटर लूट रहे घर का सामान
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 8:22 PM IST

सुल्तानपुर : रंगाई पुताई करने वाले पश्चिम बंगाल के युवक घर देखने के बहाने रेकी करते हैं. योजनाबद्ध तरीके से गृहस्थी का सामान पार करते हैं. ऐसे ही एक मामले में शिक्षक दंपति के घर से हुई लूट और हाईवे पर चलती ट्रक से 20,000 लेकर चंपत होने वाले ऐसे पेंटर लुटेरे को लूट की सामग्रियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रकरण सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गणपत सहाय महाविद्यालय के पीछे मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. यहां 27 मई 2021 को पश्चिम बंगाल राज्य के हावड़ा निवासी ईडन हॉस्पिटल रोड का समीर खान उर्फ हातिम शिक्षक दंपति के घर पहुंचा. शिक्षक दिलीप पांडे और संध्या पांडे उस समय अपने बच्चे को पढ़ा रहे थे.

यह भी पढ़ें : सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव की धुनाई, पूर्व सांसद ताहिर खान के खिलाफ FIR दर्ज

इसी दौरान आरोपी असलहे के बल पर शिक्षक की मोटरसाइकिल पर टीवी और जेवर लेकर चंपत हो गया. उसने जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ बलिया राजमार्ग पर चलती ट्रक से ₹20,000 लूट लिए थे. डेढ़ माह की लंबी मशक्कत के बाद नगर कोतवाली पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है.

नगर कोतवाल संदीप राय ने बताया कि यह शातिर लुटेरा घर में पेंटिंग और पुताई करने के बहाने घुसता था और रेकी करता था. इसका एक साथी नसीम उर्फ नस्सन निवासी बहादुरपुर चौकी गभडिया थाना कोतवाली नगर फरार चल रहा है. बंगाल के इस शातिर के पास से ट्रक लूट का ₹20,000, असलहा, कारतूस समेत शिक्षक दंपति का टीवी बरामद किया गया है. उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.


8 फीट गहरे गड्ढे में छुपाई थी टीवी और बाइक

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर विपिन मिश्र ने बताया कि शिक्षक दंपति से लूट करने वाला समीर खान मूलतः पश्चिम बंगाल के हावड़ा का रहने वाला है. वह नगर कोतवाली के बहादुरपुर में अस्थाई रूप से रहता है. इसने 8 फीट का गड्ढा खोदकर उसमें टीवी और मोटरसाइकिल छुपा रखी थी. दूसरे गांव के साथी नसीम की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

सुल्तानपुर : रंगाई पुताई करने वाले पश्चिम बंगाल के युवक घर देखने के बहाने रेकी करते हैं. योजनाबद्ध तरीके से गृहस्थी का सामान पार करते हैं. ऐसे ही एक मामले में शिक्षक दंपति के घर से हुई लूट और हाईवे पर चलती ट्रक से 20,000 लेकर चंपत होने वाले ऐसे पेंटर लुटेरे को लूट की सामग्रियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रकरण सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गणपत सहाय महाविद्यालय के पीछे मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. यहां 27 मई 2021 को पश्चिम बंगाल राज्य के हावड़ा निवासी ईडन हॉस्पिटल रोड का समीर खान उर्फ हातिम शिक्षक दंपति के घर पहुंचा. शिक्षक दिलीप पांडे और संध्या पांडे उस समय अपने बच्चे को पढ़ा रहे थे.

यह भी पढ़ें : सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव की धुनाई, पूर्व सांसद ताहिर खान के खिलाफ FIR दर्ज

इसी दौरान आरोपी असलहे के बल पर शिक्षक की मोटरसाइकिल पर टीवी और जेवर लेकर चंपत हो गया. उसने जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ बलिया राजमार्ग पर चलती ट्रक से ₹20,000 लूट लिए थे. डेढ़ माह की लंबी मशक्कत के बाद नगर कोतवाली पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है.

नगर कोतवाल संदीप राय ने बताया कि यह शातिर लुटेरा घर में पेंटिंग और पुताई करने के बहाने घुसता था और रेकी करता था. इसका एक साथी नसीम उर्फ नस्सन निवासी बहादुरपुर चौकी गभडिया थाना कोतवाली नगर फरार चल रहा है. बंगाल के इस शातिर के पास से ट्रक लूट का ₹20,000, असलहा, कारतूस समेत शिक्षक दंपति का टीवी बरामद किया गया है. उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.


8 फीट गहरे गड्ढे में छुपाई थी टीवी और बाइक

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर विपिन मिश्र ने बताया कि शिक्षक दंपति से लूट करने वाला समीर खान मूलतः पश्चिम बंगाल के हावड़ा का रहने वाला है. वह नगर कोतवाली के बहादुरपुर में अस्थाई रूप से रहता है. इसने 8 फीट का गड्ढा खोदकर उसमें टीवी और मोटरसाइकिल छुपा रखी थी. दूसरे गांव के साथी नसीम की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.