ETV Bharat / state

बालिका दिवस पर बेटियां संभालेंगी जिले की कमान - mla suryabhan singh

सुल्तानपुर में बालिका दिवस के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने विभागाध्यक्ष की कमान बालिकाओं को देने के निर्देश दिये. सभी विभागाध्यक्षों को बालिकाओं की निगरानी में कार्यालय में संचालित करने की हिदायत दी गई.

sultanpur
बालिका दिवस पर कार्यक्रम
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 6:03 PM IST

सुल्तानपुरः बालिका दिवस पर पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने विभागाध्यक्ष की कमान बालिकाओं को देने के निर्देश दिये. सभी विभागाध्यक्षों को बालिकाओं की निगरानी में कार्यालय में संचालित करने की हिदायत दी गई. इस दौरान नाट्य मंचन कर बेटियों ने हौसले की उड़ान भरी. विधायक और जिलाधिकारी ने बालिकाओं की हौसला अफजाई की.

बेटियों को जिले की कमान

सम्मान समारोह में शामिल हुई बेटियां
पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सुल्तानपुर विधायक सूर्यभान सिंह, कादीपुर विधायक राजेश गौतम और जयसिंहपुर के विधायक सीताराम वर्मा शामिल हुए. जहां पर बेटियों की हौसला अफजाई करते हुए इन जनप्रतिनिधियों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बालिकाओं को सम्मानित करते हुए इनकी उड़ान को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

विभागाध्यक्ष की भूमिका में आएंगी बालिकाएं
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को बेटियों को कार्यालय अध्यक्ष बनाने के निर्देश दिए गये हैं. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यहां समारोह का आयोजन किया गया. एक दिन के सांकेतिक अधिकारी के तौर पर उन्हें प्रेरणा मिलेगी. संकल्प शक्ति बढ़ेगी और हौसले की उड़ान भरते हुए वह अपने लक्ष्य को हासिल करेंगी.

किसानों को मिली वैज्ञानिक खेती की जानकारी
बालिका दिवस के आयोजन के साथ ही किसानों को उन्नत सील वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी गई. इस अवसर पर अनुदान पर मिलने वाली टपक सिंचाई, ट्रैक्टर, फव्वारा पद्धति समेत उन्नतशील बीजों और उनके रोपण की जानकारी दी गई. जिला उद्यान विभाग और कृषि विभाग की तरफ से इस साल आयोजित कर किसानों को दक्ष और विज्ञान से जुड़ने का हुनर दिया गया.

सुल्तानपुरः बालिका दिवस पर पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने विभागाध्यक्ष की कमान बालिकाओं को देने के निर्देश दिये. सभी विभागाध्यक्षों को बालिकाओं की निगरानी में कार्यालय में संचालित करने की हिदायत दी गई. इस दौरान नाट्य मंचन कर बेटियों ने हौसले की उड़ान भरी. विधायक और जिलाधिकारी ने बालिकाओं की हौसला अफजाई की.

बेटियों को जिले की कमान

सम्मान समारोह में शामिल हुई बेटियां
पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सुल्तानपुर विधायक सूर्यभान सिंह, कादीपुर विधायक राजेश गौतम और जयसिंहपुर के विधायक सीताराम वर्मा शामिल हुए. जहां पर बेटियों की हौसला अफजाई करते हुए इन जनप्रतिनिधियों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बालिकाओं को सम्मानित करते हुए इनकी उड़ान को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

विभागाध्यक्ष की भूमिका में आएंगी बालिकाएं
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को बेटियों को कार्यालय अध्यक्ष बनाने के निर्देश दिए गये हैं. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यहां समारोह का आयोजन किया गया. एक दिन के सांकेतिक अधिकारी के तौर पर उन्हें प्रेरणा मिलेगी. संकल्प शक्ति बढ़ेगी और हौसले की उड़ान भरते हुए वह अपने लक्ष्य को हासिल करेंगी.

किसानों को मिली वैज्ञानिक खेती की जानकारी
बालिका दिवस के आयोजन के साथ ही किसानों को उन्नत सील वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी गई. इस अवसर पर अनुदान पर मिलने वाली टपक सिंचाई, ट्रैक्टर, फव्वारा पद्धति समेत उन्नतशील बीजों और उनके रोपण की जानकारी दी गई. जिला उद्यान विभाग और कृषि विभाग की तरफ से इस साल आयोजित कर किसानों को दक्ष और विज्ञान से जुड़ने का हुनर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.