सुलतानपुरः जिले में ग्राम विकास विभाग ने 52 ऐसे गांवों को चिन्हित किया है, जो कुपोषण से जूझ रहे हैं. इन गावों को कुपोषण मुक्त करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई. जिसके जरिए कुपोषण मुक्त करने का संदेश दिया गया. इसके अलावा इन गांव के बेरोजगारों को रोजगार देकर उनके विकास का खाका भी तैयार किया जाएगा.
मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन नागराज के बताया
- जिले में 52 गांवों को चिन्हित किया गया है. प्रत्येक ब्लाक में 2 से 3 गांव चयनित किए गए हैं .
- कुपोषण दूर करने के लिए बैनर पोस्टर के जरिए जागरूकता रैली निकली गई.
- चयनित गांवों में कुपोषण मुक्त अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
- इसके अलावा लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए आवासीय योजना का लाभ और रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएगे.
- साथ ही शौचालय, आवास, मनरेगा आदि योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा.