सुलतानपुर: जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. यहां एक महाविद्यालय के प्रबंधक और उनके सहयोगी पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल प्रबंधक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया.
दोस्तपुर के स्थानीय निवासी व पीड़ित अश्विनी ने बताया कि जमीन की मामूली रंजिश में धारदार हथियार से हमला बोल दिया गया, जिसमें प्रबंधक अतुल मिश्रा को गंभीर चोटें आई हैं. लोग अवैध निर्माण करने का प्रयास कर रहे थे, मामले की सूचना थाने के एसएचओ को दी गई थी और कुछ दिन पूर्व आपसी समझौते से विवाद को खत्म भी कराया गया था.
ये भी पढ़ें: सुलतानपुर: कबाड़ में आधार, जांच में डाक सेवक हुआ सस्पेंड
सुलतानपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के चिकित्सक डॉ. आदित्य कुमार का कहना है कि दो लोगों को हेड इंजरी होने की बात सामने आई है, जिनका इलाज किया जा रहा है. मामले में दोस्तपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, लेकिन पुलिस अधिकारी बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं.