सुलतानपुर: अमेठी के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सेंटर पर चल रही सेना भर्ती में धांधली होने पर सुलतानपुर के अभ्यर्थी भड़क उठे. गुस्साए बेरोजगार अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम कार्यालय के मुख्य गेट पर बैठकर आक्रोश जताया. इस दौरान विरोध कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि हम खुद बेरोजगार हैं, ऐसे में घूस कैसे दें. पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए सुलतानपुर डीएम ने अमेठी प्रशासन से वार्ता करते हुए पत्र भेजा है.
जानें क्या है पूरा मामला
- इन दिनों अमेठी जिले के त्रिशुंडी सीआरपीएफ सेंटर पर सेना की खुली भर्ती रैली चल रही है.
- मंगलवार और बुधवार को सुलतानपुर जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती होनी थी.
- जहां इन अभ्यर्थियों के साथ सेंटर पर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं सहित पैसे लेने की शिकायतें भी आई हैं.
- अभ्यर्थियों का आरोप है कि समय से पहले 2:00 बजे ही दौड़ शुरू करा दी गई.
- इन सारे मुद्दों को लेकर अभ्यर्थियों ने जिला मुख्यालय सुलतानपुर पर डीएम कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया.
- जिसके बाद जिलाधिकारी सुलतानपुर सी इंदुमती ने मामले को संज्ञान लेकर अमेठी प्रशासन से संपर्क किया है.
अभ्यर्थियों के समर्थन में आए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि यह सभी अभ्यर्थी सुलतानपुर जिले के हैं. इनका आरोप है कि समय से पहले 2:00 बजे ही दौड़ शुरू करा दी गई. भर्ती कार्यक्रम के दौरान लाइट बार-बार बंद कर दी जा रही थी. मामूली आधार कार्ड में कमियों पर इन्हें बाहर कर दिया जा रहा था. भर्ती के दौरान बार-बार रस्सा लगाना और अन्य कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं. इससे स्पष्ट होता है कि बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. वहीं अभ्यर्थियों की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि भर्ती के दौरान उनसे पैसा मांगा जा रहा था.
अभ्यर्थियों की तरफ से समय से पहले भर्ती शुरू करने समेत कई मुद्दे उठाए गए हैं. मामला संज्ञान में आया है. जिलाधिकारी अमेठी को पत्र के जरिए अवगत कराया जा रहा है.
-सी. इंदुमती, जिलाधिकारी