सुलतानपुर: जिले की पुलिस पर सौदीबाजी का आरोप लगा है. मामला हलियापुर थाना क्षेत्र में सामने आया है. आरोप है कि एक महिला के प्रेमी के साथ भाग जाने के मामले में पुलिस ने घरवालों को तंग करना शुरू किया. पुलिस पर पीड़ित पक्ष ने 10 हजार की अवैध वसूली का आरोप लगाया. वहीं पीड़ित का कहना है कि 30 हजार रुपये और मांगे जा रहे हैं. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला
हलियापुर थाना क्षेत्र के रेवली गांव में एक विवाहिता महिला के प्रेमी संग भाग जाने से मामला जुड़ा हुआ है, जिसमें एक रिश्तेदार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया. विवेचना के दौरान वह महिला तीसरे प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस दौरान नामजद अभियुक्त को जांच से मुक्त करने के लिए धन उगाही किए जाने के साथ आरोप पत्र और अंतिम रिपोर्ट के एवज में सौदा किए जाने का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें: अजमल सुलतानपुरी के नाम से बन रही सड़क, मुसाफिर करेंगे गंगा-जमुनी तहजीब का एहसास
पीड़ित किशन कुमार का कहना है कि मेरे मामा की बहू किसी प्रेमी के साथ भाग गई थी और मेरे खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हो गई थी. पीड़ित का आरोप है कि जांच अधिकारी यानी दारोगा की तरफ से पैसे की मांग की जा रही है. वह 10 हजार रुपये दे चुका है और पैसा नहीं देने पर चार्जशीट तैयार कर भेजने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित का आरोप है कि हलियापुर थाने में तैनात दारोगा 30 हजार रुपये और मांग रहे हैं.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कराई जा रही है. सुलतानपुर पुलिस की तरफ से अगली कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.