सुल्तानपुरः युवती पर तेजाब फेंकने वाले एकतरफा प्यार में पागल आशिक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोच लिया. उधर, तेजाब से झुलसी युवती की हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
मामला सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार को चारपाई पर लेटी 18 वर्षीय युवती पर सिरफिरे आशिक ने तेजाब फेंक दिया था. इसके बाद प्रेमी पवन गौतम फरार हो गया था. करौंदी कला थाना अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह की सक्रियता के चलते 24 घंटे के भीतर आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर, घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर से युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत चिंताजनक होने पर उसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
युवती के पिता मछली मार कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. ऐसे में स्थानीय समाजसेवी अब्दुल हक की पहल पर स्थानीय विधायक कादीपुर राजेश गौतम ने दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता पीड़िता के परिवार को दी है.
ये भी पढ़ेंः सुल्तानपुर में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर डाला तेजाब
इस बारे मेें सुल्तानपुर के अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपी युवक पवन गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायालय के आदेश के तहत जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर विवेचना को आगे बढ़ाया गया है. युवती के इलाज और चिकित्सीय व्यवस्था की निगरानी की जा रही है.