ETV Bharat / state

सुलतानपुर में प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से लूट करने वाला गिरफ्तार - सुलतानपुर में लूट का खुलासा

यूपी के सुलतानपुर जिले में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से लूट करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने लूट में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का सामान बरामद किया है.

प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से लूट करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से लूट करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 5:07 PM IST

सुलतानपुर: जिले में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने अपने ही मालिक के खिलाफ लूट की साजिश रच डाली. बदमाशों से रेकी कराई और मुखबिरी कराते हुए कंपनी का तीन लाख 76 हजार रुपये की लूट करवा दिया. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को बाइक,असलहे एक लाख 55 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. मुख्य साजिशकर्ता अभी फरार चल रहा है.

मामला सुलतानपुर की एक निजी कंपनी से जुड़ा हुआ है. नगर कोतवाली के गणपत सहाय महाविद्यालय के सामने यूजिनी प्राइवेट सर्विस नाम की कंपनी के कर्मचारी से 18 अगस्त को दिनदहाड़े तीन लाख 67 हजार रुपये की लूट हुई थी. घटना में एसओजी टीम और नगर कोतवाल ओमवीर सिंह की सक्रियता से तीन बदमाशों को पकड़ लिया गया है. पकड़े गए बदमाशों में तंजीब उर्फ रानू, निहाल अनवर और संदीप वाल्मीकि को हिरासत में लिया गया है. इनके पास से बाइक, असलहा और एक लाख 55 हजार रुपये बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

सुलतानपुर: जिले में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने अपने ही मालिक के खिलाफ लूट की साजिश रच डाली. बदमाशों से रेकी कराई और मुखबिरी कराते हुए कंपनी का तीन लाख 76 हजार रुपये की लूट करवा दिया. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को बाइक,असलहे एक लाख 55 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. मुख्य साजिशकर्ता अभी फरार चल रहा है.

मामला सुलतानपुर की एक निजी कंपनी से जुड़ा हुआ है. नगर कोतवाली के गणपत सहाय महाविद्यालय के सामने यूजिनी प्राइवेट सर्विस नाम की कंपनी के कर्मचारी से 18 अगस्त को दिनदहाड़े तीन लाख 67 हजार रुपये की लूट हुई थी. घटना में एसओजी टीम और नगर कोतवाल ओमवीर सिंह की सक्रियता से तीन बदमाशों को पकड़ लिया गया है. पकड़े गए बदमाशों में तंजीब उर्फ रानू, निहाल अनवर और संदीप वाल्मीकि को हिरासत में लिया गया है. इनके पास से बाइक, असलहा और एक लाख 55 हजार रुपये बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.