ETV Bharat / state

सुलतानपुर में एबीवीपी ने उद्धव ठाकरे का फूंका पुतला

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार को हटाकर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

abvp burnt effigy of uddhav thackeray in sultanpur
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला.
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 6:35 PM IST

सुलतानपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने महाराष्ट्र में पत्रकारों के हो रहे उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का प्रतीकात्मक पुतला कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर दहन किया. सूचना पाकर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिला कार्यालय पर एकत्र हुए, यहां पर महाराष्ट्र सरकार की नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा की गई. पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकारों पर दबाव बनाकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता छीन ली जा रही है, जो कतई उचित नहीं है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला पदाधिकारी अंजली मिश्रा कहती हैं कि महाराष्ट्र सरकार ने बिना वारंट जारी किए हुए पत्रकार अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. यह निंदनीय कृत्य है, जिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सामने आया है और प्रदर्शन कर रहा है. हमारी मांग है कि उद्धव ठाकरे की सरकार को हटाकर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

प्रदर्शन के दौरान उद्धव ठाकरे की कड़े शब्दों में निंदा की गई. उनके कृत्यों की आलोचना की गई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पत्रकार और पत्रकारिता के उत्पीड़न का कार्य कांग्रेस और सरकार मिलकर कर रही है, जो कि लोकतंत्र के लिए सुरक्षित नहीं है. ऐसे में वहां विधानसभा भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.

सुलतानपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने महाराष्ट्र में पत्रकारों के हो रहे उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का प्रतीकात्मक पुतला कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर दहन किया. सूचना पाकर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिला कार्यालय पर एकत्र हुए, यहां पर महाराष्ट्र सरकार की नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा की गई. पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकारों पर दबाव बनाकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता छीन ली जा रही है, जो कतई उचित नहीं है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला पदाधिकारी अंजली मिश्रा कहती हैं कि महाराष्ट्र सरकार ने बिना वारंट जारी किए हुए पत्रकार अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. यह निंदनीय कृत्य है, जिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सामने आया है और प्रदर्शन कर रहा है. हमारी मांग है कि उद्धव ठाकरे की सरकार को हटाकर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

प्रदर्शन के दौरान उद्धव ठाकरे की कड़े शब्दों में निंदा की गई. उनके कृत्यों की आलोचना की गई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पत्रकार और पत्रकारिता के उत्पीड़न का कार्य कांग्रेस और सरकार मिलकर कर रही है, जो कि लोकतंत्र के लिए सुरक्षित नहीं है. ऐसे में वहां विधानसभा भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.