ETV Bharat / state

फर्जी FIR दर्ज कर राजनीतिक लड़ाई लड़ रही है योगी सरकार : सोमनाथ भारती - Yogi Adityanath

जेल से रिहा हुए आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने रिहाई के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर कटाक्ष किया है. सोमनाथ भारती ने योगी सरकार पर पुलिस की मदद से फर्जी एफआईआर दर्ज करके राजनीतिक लड़ाई लड़ने का आरोप लगाया है.

Aam Aadmi Party MLA Somnath Bharti
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 8:35 PM IST

सुलतानपुर: आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती जिला कारागार सुल्तानपुर से छूटने के बाद सीधे आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे. रिहाई के बाद उन्होंने कहा कि "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अघोषित ‘आपत्तिकाल' कर रखा है, ये कांग्रेस से भी आगे हैं और हर किसी का आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस से बल का दुरुपयोग कराते हुए यह अपनी सत्ता चला रहे हैं" उन्होंने कहा कि जिला पंचायत का चुनाव आ रहा है, आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी.

जिला कारागार सुल्तानपुर छूटे आप विधायक सोमनाथ भारती

सोमनाथ भारती ने जिला कारागार सुलतानपुर से रिहाई के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि "राजनीति की लड़ाई राजनीतिक ढंग से होनी चाहिए न कि पुलिस के पीछे छुपकर और फर्जी एफआईआर दर्ज करवा कर." उन्होंने कहा कि "200 घंटे की कैद के बाद मैं रिहा हुआ हूं. 200 घंटे ही नहीं 200 दिन भी कैद में रखने पर मैं आम आदमी पार्टी का अभियान जारी रखूंगा"

आप विधायक ने कहा कि "हमने दिल्ली में विकास का एक मॉडल तैयार किया है, जो उत्तर प्रदेश में भी स्थापित किया जाएगा. जब मैं अपने घर से निकल रहा हूं और मुझे अनावश्यक रूप से पुलिस रोक रही है. तो मेरा पूछने का अधिकार बनता है कि आखिर मुझे क्यों रोका जा रहा है. मैं इस प्रकरण को सुप्रीम कोर्ट में में उठाउंगा और हर हाल में न्याय की अपेक्षा करूंगा. आप सांसद संजय सिंह को धमकी मिलने के मामले पर सोमनाथ भारती ने कहा कि "संजय सिंह को धमकी दी गई है. इस पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए."

सुलतानपुर: आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती जिला कारागार सुल्तानपुर से छूटने के बाद सीधे आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे. रिहाई के बाद उन्होंने कहा कि "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अघोषित ‘आपत्तिकाल' कर रखा है, ये कांग्रेस से भी आगे हैं और हर किसी का आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस से बल का दुरुपयोग कराते हुए यह अपनी सत्ता चला रहे हैं" उन्होंने कहा कि जिला पंचायत का चुनाव आ रहा है, आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी.

जिला कारागार सुल्तानपुर छूटे आप विधायक सोमनाथ भारती

सोमनाथ भारती ने जिला कारागार सुलतानपुर से रिहाई के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि "राजनीति की लड़ाई राजनीतिक ढंग से होनी चाहिए न कि पुलिस के पीछे छुपकर और फर्जी एफआईआर दर्ज करवा कर." उन्होंने कहा कि "200 घंटे की कैद के बाद मैं रिहा हुआ हूं. 200 घंटे ही नहीं 200 दिन भी कैद में रखने पर मैं आम आदमी पार्टी का अभियान जारी रखूंगा"

आप विधायक ने कहा कि "हमने दिल्ली में विकास का एक मॉडल तैयार किया है, जो उत्तर प्रदेश में भी स्थापित किया जाएगा. जब मैं अपने घर से निकल रहा हूं और मुझे अनावश्यक रूप से पुलिस रोक रही है. तो मेरा पूछने का अधिकार बनता है कि आखिर मुझे क्यों रोका जा रहा है. मैं इस प्रकरण को सुप्रीम कोर्ट में में उठाउंगा और हर हाल में न्याय की अपेक्षा करूंगा. आप सांसद संजय सिंह को धमकी मिलने के मामले पर सोमनाथ भारती ने कहा कि "संजय सिंह को धमकी दी गई है. इस पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए."

Last Updated : Jan 19, 2021, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.