ETV Bharat / state

सुलतानपुर: कोर्ट में पेश हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पढ़ें पूरा मामला - एमपी-एमएलए कोर्ट

यूपी के सुलतानपुर में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह शनिवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. वर्ष 2001 में हुए एडिशनल एसपी से नोकझोंक के मामले में कोर्ट की तरफ से पेश होने का आदेश जारी किया गया था.

etv bharat
संजय सिंह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 7:45 PM IST

सुलतानपुर: वर्ष 2001 में सुलतानपुर जिला मुख्यालय के जमाल गेट पर एक जनसभा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह की तरफ से आयोजित की गई थी. इस दौरान उनकी एडिशनल एसपी से नोकझोंक हो गई थी. बवाल के बीच पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. लंबे समय से कोर्ट की तरफ से पेशी पर आने का आदेश जारी किया जा रहा था. इसी क्रम में शनिवार को संजय सिंह न्यायालय पहुंचे और चार्ज बनने की कार्रवाई पूरी की गई.

आप नेता संजय सिंह कोर्ट में हुए पेश.

जमाल गेट पर संजय सिंह ने किया था धरना
संजय सिंह के वकील मदन सिंह ने बताया कि मामला 19 जून 2001 की घटना से जुड़ा हुआ है. जब राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक स्थानीय नेता हुआ करते थे. उस समय बिजली का ऐसा रोस्टर चल रहा था कि आम आदमी बेहाल था. बिजली-पानी का भीषण संकट उत्पन्न हो गया था, जिसे लेकर जमाल गेट पर संजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया गया था.

एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश
संबोधन के दौरान पुलिस अधिकारियों ने जबरन उन पर दबाव डालने का प्रयास किया. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. चार्जशीट न्यायालय भेजी गई थी, जिस क्रम में संजय सिंह शनिवार को स्थानीय न्यायालय के समक्ष पेश हुए और एमपी एमएलए कोर्ट में चार्ज बनने की कार्रवाई पूरी की गई.

यह भी पढ़ेंः-सुलतानपुर: नवविवाहिता गर्भवती की हुई थी मौत, हॉस्पिटल संचालक ने मिटाए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य

वर्ष 2001 का मुकदमा था, जिसमें संजय सिंह, विधायक अनूप संडा समेत आठ लोगों को मुलजिम मनाया गया था. ट्रायल के दौरान 2 लोगों की मौत हो चुकी है. मामले में 6 लोग अभी भी अभियुक्त हैं. चार्ज बनाने की कार्रवाई एमपी- एमएलए कोर्ट में आज की गई है.
-मदन सिंह, संजय सिंह के अधिवक्ता

सुलतानपुर: वर्ष 2001 में सुलतानपुर जिला मुख्यालय के जमाल गेट पर एक जनसभा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह की तरफ से आयोजित की गई थी. इस दौरान उनकी एडिशनल एसपी से नोकझोंक हो गई थी. बवाल के बीच पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. लंबे समय से कोर्ट की तरफ से पेशी पर आने का आदेश जारी किया जा रहा था. इसी क्रम में शनिवार को संजय सिंह न्यायालय पहुंचे और चार्ज बनने की कार्रवाई पूरी की गई.

आप नेता संजय सिंह कोर्ट में हुए पेश.

जमाल गेट पर संजय सिंह ने किया था धरना
संजय सिंह के वकील मदन सिंह ने बताया कि मामला 19 जून 2001 की घटना से जुड़ा हुआ है. जब राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक स्थानीय नेता हुआ करते थे. उस समय बिजली का ऐसा रोस्टर चल रहा था कि आम आदमी बेहाल था. बिजली-पानी का भीषण संकट उत्पन्न हो गया था, जिसे लेकर जमाल गेट पर संजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया गया था.

एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश
संबोधन के दौरान पुलिस अधिकारियों ने जबरन उन पर दबाव डालने का प्रयास किया. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. चार्जशीट न्यायालय भेजी गई थी, जिस क्रम में संजय सिंह शनिवार को स्थानीय न्यायालय के समक्ष पेश हुए और एमपी एमएलए कोर्ट में चार्ज बनने की कार्रवाई पूरी की गई.

यह भी पढ़ेंः-सुलतानपुर: नवविवाहिता गर्भवती की हुई थी मौत, हॉस्पिटल संचालक ने मिटाए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य

वर्ष 2001 का मुकदमा था, जिसमें संजय सिंह, विधायक अनूप संडा समेत आठ लोगों को मुलजिम मनाया गया था. ट्रायल के दौरान 2 लोगों की मौत हो चुकी है. मामले में 6 लोग अभी भी अभियुक्त हैं. चार्ज बनाने की कार्रवाई एमपी- एमएलए कोर्ट में आज की गई है.
-मदन सिंह, संजय सिंह के अधिवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.