सुलतानपुर: नगर कोतवाली में पीआरपी सिपाही के कोरोना संक्रमित होने के बाद पुलिस विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. पुलिस लाइन के सभी अतिरिक्त रास्तों को एसपी ने बंद करने का आदेश दिया है. सिपाही और अफसरों की सुविधा के लिए कोविड-19 हेल्प ट्रस्ट की स्थापना तत्काल प्रभाव से की गई है. इसके अलावा एहतियातन संदिग्ध सिपाहियों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.
कॉन्स्टेबल के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद उसे कोविड 19 के L-1 अस्पताल में भेजने की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा संपर्क में आए सभी पुलिस आरक्षियों का सैंपलिंग टेस्ट शुरू कर दिया गया है. बस स्टेशन स्थित पुष्पांजलि होटल में संपर्क में आए सिपाही व अधिकारियों को ठहराया गया है. जहां पर उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा पूरे इलाके में अलर्ट बढ़ा दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा के अनुसार, पुलिस का प्रयास है कि सिपाही और अफसरों को कोविड-19 संक्रमण से बचाया जाए. इसी कार्रवाई के मद्देनजर पुलिस लाइन के सभी अतिरिक्त रास्तों को बंद करा कर एक मार्ग से आवागमन किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय समेत सभी थानों में हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है. सभी सिपाही व अफसरों को यह बताया गया है कि वे सतर्कता बरतने में पूरी संजीदगी दिखाएं. जिस भी सिपाही आरक्षी कॉन्स्टेबल या अफसर की तबीयत खराब हो, स्वास्थ्य खराब होने का अंदेशा हो उसकी जांच कराएं, उसका इलाज कराएं.
वहीं नगर कोतवाली के सिपाही के संक्रमित होने के बाद अन्य सिपाही और अधिकारियों को ग्लव्स मास्क हर हाल में पहनकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. फरियादियों से दूरी बनाकर उनकी सुनवाई करने को कहा गया है. थानों पर सैनिटाइजर समेत अन्य आवश्यक सतर्कता व जागरूकता के साथ काम करने की हिदायत दी गई है.
सुलतानपुरः एक कॉन्स्टेबल में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि - sultanpur latest news
सुलतानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक पीआरपी सिपाही में कोरोना की पुष्टि के बाद एसपी ने पुलिस लाइन के सभी अतिरिक्त रास्ते बंद करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही संदिग्ध सिपाहियों की भी जांच के निर्देश दिए जा रहे हैं.
सुलतानपुर: नगर कोतवाली में पीआरपी सिपाही के कोरोना संक्रमित होने के बाद पुलिस विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. पुलिस लाइन के सभी अतिरिक्त रास्तों को एसपी ने बंद करने का आदेश दिया है. सिपाही और अफसरों की सुविधा के लिए कोविड-19 हेल्प ट्रस्ट की स्थापना तत्काल प्रभाव से की गई है. इसके अलावा एहतियातन संदिग्ध सिपाहियों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.
कॉन्स्टेबल के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद उसे कोविड 19 के L-1 अस्पताल में भेजने की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा संपर्क में आए सभी पुलिस आरक्षियों का सैंपलिंग टेस्ट शुरू कर दिया गया है. बस स्टेशन स्थित पुष्पांजलि होटल में संपर्क में आए सिपाही व अधिकारियों को ठहराया गया है. जहां पर उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा पूरे इलाके में अलर्ट बढ़ा दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा के अनुसार, पुलिस का प्रयास है कि सिपाही और अफसरों को कोविड-19 संक्रमण से बचाया जाए. इसी कार्रवाई के मद्देनजर पुलिस लाइन के सभी अतिरिक्त रास्तों को बंद करा कर एक मार्ग से आवागमन किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय समेत सभी थानों में हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है. सभी सिपाही व अफसरों को यह बताया गया है कि वे सतर्कता बरतने में पूरी संजीदगी दिखाएं. जिस भी सिपाही आरक्षी कॉन्स्टेबल या अफसर की तबीयत खराब हो, स्वास्थ्य खराब होने का अंदेशा हो उसकी जांच कराएं, उसका इलाज कराएं.
वहीं नगर कोतवाली के सिपाही के संक्रमित होने के बाद अन्य सिपाही और अधिकारियों को ग्लव्स मास्क हर हाल में पहनकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. फरियादियों से दूरी बनाकर उनकी सुनवाई करने को कहा गया है. थानों पर सैनिटाइजर समेत अन्य आवश्यक सतर्कता व जागरूकता के साथ काम करने की हिदायत दी गई है.