सुलतानपुर : नगर कोतवाली क्षेत्र में एक फर्जी ब्रोकर कंपनी अनी बुलियन ट्रेडर्स का संचालक निवेशकों के करीब 50 लाख रुपये हड़पकर भाग गया. कंपनी के कार्यालय में कई दिन से ताला लगा देख लोगों को ठगी का पता चला. पीड़ितों ने कंपनी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धोखाधड़ी करने में पदाधिकारी भी थे शामिल
कंपनी संचालक अजीत गुप्ता और उसकी पत्नी निहारिका ने मिलकर अनी बुलियन कंपनी कई जनपदों में खोली थी. उपभोक्ताओं को कंपनी के फर्जी डाक्युमेंट लगाकर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से स्वीकृति दिखाई गई. इसके बाद लोगों को 100 रुपये के स्टांप पर बांड जारी किया गया. सोसायटी के आधार पर उपभोक्ताओं को 40 प्रतिशत प्रति वर्ष मुनाफा देने की बात कही गई. इस षड्यंत्र में कंपनी के संचालक अजीत गुप्ता, उसकी पत्नी निहारिका, भाई रामगोपाल, भांजे विष्णु समेत बल्दीराय थाना क्षेत्र निवासी पदाधिकारी ज्ञान चंद्र कौशल और अयोध्या जिले के पदाधिकारी अजय उपाध्याय शामिल थे.
पीड़ितों को दी जान से मारने की धमकी
अनी बुलियन ट्रेडर्स कंपनी के एजेंट लंबे समय तक झांसा देकर लोगों से धन उगाही करते रहे और मौका पाकर फरार हो गए. आरोपियों के फरार होने के बाद कई दिनों तक कंपनी बंद होने से उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी का शक हुआ. जब लोगों ने कंपनी के मालिक को फोन किया तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए फोन रख दिया. इसके बाद पीड़ितों ने नगर कोतवाली पहुंचकर कंपनी संचालक के खिलाफ लाखों रुपये हड़पने और धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया.
पीड़ित युवक विजय पांडेय ने बताया कि कंपनी के एजेंटों ने पहले झांसा दिया, सपने दिखाए और पैसे लगवाए. पैसे लेने के बाद कंपनी बंद कर फरार हो गए. एक और पीड़ित प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि उनके 2 लाख रुपये कंपनी में फंस गए हैं. कंपनी संचालक ने पैसा बढ़ने का झांसा देकर कंपनी में पैसा लगवाए थे. मामले को लेकर सुलतानपुर एएसपी शिवराज ने बताया कि उपभोक्ताओं से ठगी के मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है.