सुलतानपुर: कई जिलों में गो तस्करी करने वाले 4 शातिर गो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं और दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की है. पुलिस ने हाथ-पैर बंधे गोवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है.
धनपतगंज थाना अध्यक्ष मनोज शर्मा को सूचना मिली कि आजमगढ़ और जौनपुर जिले के पशु तस्कर सुलतानपुर में सक्रिय हो गए हैं, जिसके आधार पर सोमवार को उन्होंने पुलिस बल के साथ मायंग पिपरापाट गांव को चारों तरफ से घेर लिया. इस बीच आजमगढ़ जिले के खजुरी निवासी बबलू उर्फ इरशाद को गो तस्करी और गोकशी करने की सामग्रियों के साथ धर दबोचा. पुलिस ने वंश राज निषाद उर्फ वंशू निवासी पापरापार थाना धनपतगंज, बंधुआ कला थाना क्षेत्र के शातिर गो तस्कर अंसार और कुड़वार थाना क्षेत्र के बीबीगंज निवासी सुनील नट को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मौके पर रस्सी से बंधे गोवंश को मुक्त कराया गया. इनके पास से चापड, चाकू, रस्सी, ठीहा और अन्य गोकशी की सामग्रियां बरामद की गई हैं. पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की है. वहीं जौनपुर जिले का 2 गो तस्कर भागने में कामयाब रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर ली गई है.
थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि गोवंश तस्करी के यह अंतर्जनपदीय कुख्यात अभियुक्त हैं, जिनकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. इनके पास से गोकशी की सामग्रियों के साथ अन्य चीजें बरामद की गई हैं. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि जौनपुर के रईस समेत दो अन्य फरार हो गए हैं, इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. सभी को जेल भेज दिया गया है.