सुलतानपुर: जिले में 6 स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट्स के आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. 55 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से शनिवार रात 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है और कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. पुलिस जिले के कई इलाकों में मार्च कर रही है.
20 मई को सुलतानपुर जिलाधिकारी सी इंदुमती के निर्देश पर 55 लोगों के सैंपल लखनऊ पीजीआई भेजे गए थे, जिसमें से 15 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें 6 स्वास्थ्य कर्मी हैं और 9 सामान्य लोग हैं, जो बाहरी राज्यों और शहरों से सुलतानपुर आए थे. जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 55 हो गई है.
इन सभी को कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा कहते हैं कि शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू की स्थिति बनाई गई है. लोगों का आवागमन रोका जा रहा है. इसके बाद अनावश्यक रूप से बाहर घूमते मिलने पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही कई लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उन्हें सील कर दिया गया है.