सुलतानपुर: जिले में गुरुवार रात आई रिपोर्ट में 13 नए कोविड-19 के संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसमें तीन छोटे बच्चे भी शामिल हैं. इन सभी को एल-1 हॉस्पिटल कुड़वार और मोतिगरपुर में रखने की व्यवस्था की गई है. वहीं इनके निवास स्थान क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने का अह्वान किया है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियो बॉटनी लैब लखनऊ के लिए 125 नमूने भेजे गए थे, जिसमें से 13 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें कोतवाली नगर के करौंदिया निवासी 10 वर्ष और 3 वर्ष के बच्चे शामिल हैं. यह दोनों बच्चे गोमती एक्सप्रेस से दिल्ली से आए थे. वहीं करौंदिया का ही एक और बच्चा संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से कोरोना पीड़ित हो गया है. इसके साथ ही जनपद के अलग-अलग स्थानों से कुल 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी को कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया है. इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.वी एन त्रिपाठी ने दी है.
वहीं जिले में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. जिलाधिकारी का कहना है कि हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं, जिससे हम कोविड-19 को हरा सकें. सीएमओ के अनुसार 152 में से 56 एक्टिव केस कोविड-19 के हैं. 95 को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा के जरिए ठीक किया जा चुका है.