सुलतानपुरः जिले के एक गांव तातो मुरैनी में बदलाव की सुखद बयार देखने को मिली है. यहां टीकाकरण और जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से दौड़ा लिया था. प्रशासनिक मिशनरी फेल होने पर प्रधान ने लोगों को जागरूक किया और 122 लोगों को टीका लगवाया. विकास भवन में मंगलवार को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में डीएम-एसपी ने तालियां बजाकर ऐसे प्रधान का अभिवादन किया.
किया गया सम्मान
विकास भवन के सभाकक्ष में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें 100 से अधिक लोगों को प्रति ग्राम पंचायत टीका लगवाने वाले प्रधानों को सम्मानित किया गया. डीएम रवीश गुप्ता और सीडीओ अतुल वत्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रधान का तालियों से अभिवादन और स्वागत किया. जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती और सीएमओ डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने हौसला अफजाई की. इसके अंत में सभी प्रधानों को नीम का पौधा देकर पौधरोपण के साथ प्रधानी की शुरुआत करने को कहा गया.
इसे भी पढ़ेंः जुलाई से ऑनलाइन बनेगा डीएल, आरटीओ जाने का झंझट खत्म
ये बोले डीएम
टीकाकरण की स्थिति पहले खराब थी. जिसे देखते हुए प्रधानों का सहयोग लिया गया. तातो मुरैनी गांव में प्रधान का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. इसे देखते हुए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. नीम का पौधा दिया गया है , जिससे प्रधानी की शुरुआत पौधरोपण से की जाए.
रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी