सोनभद्रः युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाए जा रहे गोवंश सेवा अभियान में सहयोगी बनकर मिसाल पेश की है. दल के कार्यकर्ताओं ने गोशाला में हरा चारा देने की जिम्मदारी उठाई है. जिला महामंत्री नागेंद्र मोदनवाल ने बताया कि इस अभियान से दो तरह के फायदे हैं. पहला तो लोगों के घर के आस-पास जो घास -फूस उगे हुए हैं उससे तमाम प्रकार की बीमारी होती है वो दूर होगी. दूसरी गौ सेवा भी हो जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः- सोनभद्र: टीबी के मरीज अब रख पाएंगे खान-पान का भी ध्यान, लाखों की धनराशि आवंटित
संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत तिवारी और जिला महामंत्री नरेंद्र मोदनवाल ने गोवंश आश्रय केंद्र पर जाकर मवेशियों को हरा चारा खिलाया. इस दौरान जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित और सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश कुमार चतुर्वेदी भी मौजूद रहे. युमंद के जिला महामंत्री नरेंद्र मोदनवाल ने कहा कि युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान की शुरूआत की है, जिसके तहत घरों के आस-पास के घास को उखाड़कर गोवंश आश्रय केंद्र में ले जाया जाएगा. घास उखाड़ने से मच्छर नहीं होंगे और लोगों को बीमारियों से निजात मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ गोवंश सेवा भी हो जाएगी.