सोनभद्र: जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के संबोधन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है और हम सब इसके बच्चे हैं. इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर भी जमकर निशाना साधा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को शांति दूत बताने के साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को लौह पुरुष की संज्ञा दी.
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा ही मेरी मां है और हम सब उसके बच्चे हैं. भाजपा का सपना है कि तिरंगा, वंदे मातरम और भारत माता की जय-जयकार होनी चाहिए. पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भर पेट भोजन, पक्की छत, आवास मिलना चाहिए और उसका सम्मान होना चाहिए, यही हमारे जीवन का लक्ष्य है. सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए स्वतंत्र देव ने कहा कि अखिलेश भले चिल्ला रहे हो लेकिन वह लोकप्रियता के कारण सरकार में नहीं आए थे और न ही बसपा लोकप्रियता के कारण सरकार में आई थी.
इसे भी पढ़ें- रणजीत बच्चन हत्याकांड: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने किया खुलासा, दूसरी पत्नी स्मृति घटना की मास्टर मांइड
स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया ने कहा राम नहीं, राम सेतु नहीं है. राजीव गांधी ने सिखों का कत्लेआम करवाया और इंदिरा गांधी ने करपात्री महाराज के नेतृत्व में दो भक्तों के ऊपर, संतों और ऋषियों पर गोलियां चलवाई. साथ ही कहा कि ये कांग्रेसी लगातार झूठ पर झूठ बोलते रहते हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि एक चाय बेचने वाले और एक लौह पुरुष अमित शाह के चक्कर में चक्कर में ये लोग फंसे हैं. पहली बार महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने वाले ऐसा चाय बेचने वाला शांति दूत हिंदुस्तान के साथ ही विश्व को शांति के मार्ग पर ले जाना चाहता है.