सोनभद्र: जनपद में तरनि फाउंडेशन फॉर लाइफ के जन औषधि सेंटर ने विंध्य कन्या पीजी कॉलेज में आयोजित प्रधानमंत्री जन औषधि योजना समारोह में सेनेटरी पैड वितरण का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत राज्यसभा सांसद रामसकल ने की. कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की अध्यक्षा अपर्णा कपूरिया ने जन औषधि सुविधा सेनेटरी पैड एक रुपये में मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जन औषधि सुविधा वितरण की शुरुआत सोनभद्र से की जा रही है.
जन औषधि वितरण समारोह का आयोजन
- सोनभद्र में तरनि फाउंडेशन फॉर लाइफ के सौजन्य से जन औषधि सुविधा वितरण समारोह का आयोजन हुआ.
- समारोह में विंध्य कन्या पीजी कॉलेज की छात्राओं को 2000 सेनेटरी पैड वितरण किए गए.
- महिला हाइजीन एक ऐसा विषय है जिसकी तरफ आमतौर पर ध्यान नहीं दिया जाता, लेकिन यह बेहद गंभीर विषय है.
- महिला हाइजीन के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है, इसके प्रति लापरवाही महिलाओं के लिए तमाम तरह की बीमारियों की वजह बनती है.
- सेंटर में बेहद किफायती दर पर सेनेटरी पैड उपलब्ध कराकर मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा कदम उठाया है.
- महिलाएं इसका इस्तेमाल कर तमाम तरह की बीमारियों से बच सकती हैं.
जन औषधि सुविधा सेंटर में एक रुपये में सेनेटरी पैड मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार. उत्तर प्रदेश में जन औषधि सुविधा वितरण की शुरुआत सोनभद्र से हो रही है.
-अपर्णा कपूरिया, अध्यक्ष तरनि फाउंडेशनप्रधानमंत्री जन औषधि योजना आम जनता के लिए वरदान है. तरनि फाउंडेशन की ओर से जन औषधि केंद्रों के विस्तार के जरिये प्रधानमंत्री के प्रयासों को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने का जो कार्य किया जा रहा है, सराहनीय है.
-राम सकल, सांसद, राज्यसभा