सोनभद्रः पन्नूगंज थाना इलाके में चोरी के इल्जाम में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर थाने लायी थी. युवक की अचानक तबीयत खराब होने के कारण पुलिस ने उसको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया. पर युवक की हालत गंभीर होने पर पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में युवक की मौत हो गई. युवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसको मारा है और घटना को छुपाने के लिए ड्रामा कर रही है.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 2 टेंपो के ऊपर पलटा ट्रक, 16 की मौत
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत
- मामला जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र का है.
- पुलिस ने गांव के युवक शिवम शुक्ला को चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया था.
- सोमवार को पुलिस ने युवक को कस्टडी में ले लिया था, लेकिन उसको न्यायालय में पेश नहीं किया.
- पुलिस का कहना है कि युवक ने पैजामे के नारे से फांसी लगाई है.
- हालत गंभीर होने पर पुलिस युवक को जिला अस्पताल लेकर जा ही रही थी कि रास्ते में उसकी मौत हो गई.
- युवक के परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है.
- इस घटना के बाद पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है.
हम लोग 12:00 बजे तक इंतजार करते रहे थे कि उसको न्यायालय में पेश किया जाएगा, लेकिन पुलिस ने उसको पेश नहीं किया. पुलिस ने मानवाधिकार का उल्लंघन किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष को बर्खास्त किया जाना चाहिए. यह आत्महत्या नहीं हत्या है जो कि पुलिस कस्टडी में की गई है.
-उमापति शुक्ला, मृतक के पिता
शिवम शुक्ला जो कि 25 वर्ष के थे. उनकी मौत हो गई है. यह बहुत दुखद है और इसकी सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी. जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक