सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के कामों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला भी बोला. वारिस पठाने के बयान का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि यह लोग मोदी जी के विजन को नहीं समझ सकते. लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है. इस वजह से सीएए के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं.
वारिस पठान के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी एक नेता वारिस पठान ने सीधे धमकी देने का काम किया है. ऐसे देश विरोधी तत्वों से सजग और सावधान रहें. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, विकास करने का कोई लक्ष्य नहीं है, इनकी योजना नहीं है. यह लोग मोदी जी के विजन को नहीं समझ सकते. मोदी जी गरीबी मिटाने के लिए, मोदी जी विकास करने के लिए, देश को विश्व में सबसे शक्तिशाली बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय देश के अंदर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बहुत बड़ी साजिश चल रही है. इस देश की विरोधी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसी को मुद्दा बना दिया. इस कानून से नागरिकता छीनने का दुष्प्रचार कर रहे हैं. कुछ लोग ऐसे थे जो उनकी दुष्प्रचार का शिकार भी हुए, लेकिन आज देश की जनता समझ रही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री का बयान आप लोगों ने सुना होगा. उन्होंने कहा कि चीन ने जो सर्जिकल स्ट्राइक किया, उस सर्जिकल स्ट्राइक का प्रमाण दो. मैं सोनभद्र की धरती से आज कमलनाथ से कहना चाहता हूं आपने प्रमाण मांग कर भारत की सेना के शौर्य का अनादर करने का काम किया है. इसके लिए आपको क्षमा मांगनी चाहिए. हमारे ऊपर कोई आतंकवादी हमला होगा तो ईंट का जवाब पत्थर से देने वाला भारत 56 इंच के सीने वाले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तैयार खड़ा है.
उन्होंने कहा कि हमारी सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है. हमारा प्रधानमंत्री दुनिया की सबसे बड़ी हस्ती सबसे सफल नेता है. जब देश का प्रधानमंत्री दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता हो, देश की सेना सबसे शक्तिशाली हो तो पाकिस्तान जो भोजन के लिख भीख मांगते घूम रहा है, भारत पर आतंकवादी हमला करें उसको हम सह लेंगे क्या.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने बांदा, झांसी के डीएम समेत 13 आईएएस अफसरों का किया तबादला