ETV Bharat / state

सोनभद्र: कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 4:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एनआरएचएम की कायाकल्प टीम ने दो दिवसीय दौर पर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई और रख-रखाव की जानकारी ली. कायाकल्प टीम ने महिला वार्ड का भी जायजा लिया.

सोनभद्र में जिला अस्पताल का कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण

सोनभद्र : भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कायाकल्प की टीम दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सोनभद्र पहुंची. दूसरे दिन भी एनआरएचएम टीम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय सुबह से पहुंचकर अस्पताल में साफ-सफाई सहित तमाम चीजों का निरीक्षण किया. मरीजों के इलाज के दौरान बरतने वाली सावधानियों के विषय में डॉक्टर और स्टॉफ से जानकारी ली गई. जिला अस्पताल के डॉक्टरों के ठीक से जानकारी न दे पाने से उनको फटकार लगाई गई. कायाकल्प टीम का कहना है कि अस्पताल में कमियां पाये जाने पर रिपोर्ट सीधा भारत सरकार को सौंपी जाएगी.

सोनभद्र में जिला अस्पताल का कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण
  • कायाकल्प की टीम ने मेडिकल इंस्ट्रूमेंट यानी इलाज के दौरान जो इंजेक्शन लगाए जाते हैं या ऑपरेशन करने के दौरान उपयोग में लाये जाते हैं उनके रखर-खाव साफ-सफाई बरतने को कहा गया.
  • मरीजों को ट्रीटमेंट के दौरान किस प्रकार से साफ-सफाई बरतनी है. इलाज के पहले कैसे हाथ को धुलना है. दूसरे मरीज को इलाज करने के दौरान साफ-सफाई व सावधानियां बरतनी है.
  • इसके संबंध में एनआरएचएम कायाकल्प टीम ने गुरूवार को महिला वार्ड में पहुंचकर स्टाफ नर्सों से जानकारी ली.
  • सही विवरण न बता पाने से स्टॉफ को फटकार भी लगाई. इस दौरान 5 सदस्य कायाकल्प टीम के सदस्य और मुफ्त चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे.

अस्पताल में साफ -सफाई संबंधित तमाम मुद्दों पर जानकारी ली हैं और किस प्रकार से साफ-सफाई इलाज के दौरान बरतनी है उसके विषय में डॉक्टर स्टाफ को जागरूक भी किया गया है. हालांकि हम लोग यहां पर क्या कमियां है उसके विषय में अभी नहीं बता सकते हम अपनी रिपोर्ट सीधा भारत सरकार को सौंपेंगे.
डॉ. विभोर, सदस्य कायाकल्प टीम

सोनभद्र : भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कायाकल्प की टीम दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सोनभद्र पहुंची. दूसरे दिन भी एनआरएचएम टीम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय सुबह से पहुंचकर अस्पताल में साफ-सफाई सहित तमाम चीजों का निरीक्षण किया. मरीजों के इलाज के दौरान बरतने वाली सावधानियों के विषय में डॉक्टर और स्टॉफ से जानकारी ली गई. जिला अस्पताल के डॉक्टरों के ठीक से जानकारी न दे पाने से उनको फटकार लगाई गई. कायाकल्प टीम का कहना है कि अस्पताल में कमियां पाये जाने पर रिपोर्ट सीधा भारत सरकार को सौंपी जाएगी.

सोनभद्र में जिला अस्पताल का कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण
  • कायाकल्प की टीम ने मेडिकल इंस्ट्रूमेंट यानी इलाज के दौरान जो इंजेक्शन लगाए जाते हैं या ऑपरेशन करने के दौरान उपयोग में लाये जाते हैं उनके रखर-खाव साफ-सफाई बरतने को कहा गया.
  • मरीजों को ट्रीटमेंट के दौरान किस प्रकार से साफ-सफाई बरतनी है. इलाज के पहले कैसे हाथ को धुलना है. दूसरे मरीज को इलाज करने के दौरान साफ-सफाई व सावधानियां बरतनी है.
  • इसके संबंध में एनआरएचएम कायाकल्प टीम ने गुरूवार को महिला वार्ड में पहुंचकर स्टाफ नर्सों से जानकारी ली.
  • सही विवरण न बता पाने से स्टॉफ को फटकार भी लगाई. इस दौरान 5 सदस्य कायाकल्प टीम के सदस्य और मुफ्त चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे.

अस्पताल में साफ -सफाई संबंधित तमाम मुद्दों पर जानकारी ली हैं और किस प्रकार से साफ-सफाई इलाज के दौरान बरतनी है उसके विषय में डॉक्टर स्टाफ को जागरूक भी किया गया है. हालांकि हम लोग यहां पर क्या कमियां है उसके विषय में अभी नहीं बता सकते हम अपनी रिपोर्ट सीधा भारत सरकार को सौंपेंगे.
डॉ. विभोर, सदस्य कायाकल्प टीम

Intro:anchor... भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कायाकल्प की टीम दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को जनपद सोनभद्र पहुंची दूसरे दिन भी टीम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय सुबह से पहुंचकर अस्पताल में साफ-सफाई सहित तमाम चीजों का निरीक्षण किया और मरीजों के इलाज के दौरान बर्तन जाने वाली सावधानियों के विषय में डाक्टर और स्टाफ से जानकारी ली वहीं जो ठीक से नहीं बता पाए उनको फटकार भी लगाई


Body:vo.. कायाकल्प की टीम ने मेडिकल इंस्ट्रूमेंट जो भी इलाज के दौरान वह इंजेक्शन लगाने और ऑपरेशन करने के दौरान उपयोग में लाया जाता है उनके रखरखाव और उनकी सफाई व मरीजों को ट्रीटमेंट के दौरान किस प्रकार से साफ-सफाई बरतनी है इलाज के पहले कैसे हाथ को धुलना है और किस प्रकार से गलत लगाने के बाद दूसरे मरीज को इलाज करने के दौरान साफ-सफाई व सावधानियां बरतनी है इसके संबंध में कायाकल्प टीम ने आज महिला वार्ड में पहुंचकर वहां पर स्टाफ नर्सों से जानकारी ली वही उसका विवरण सही से न बता पाने वाले स्टाफ ओं को फटकार भी लगाई उनके साथ में 5 सदस्य कायाकल्प टीम के साथ ही साथ मुफ्त चिकित्सा अधीक्षक व अन्य मौजूद रहे


Conclusion:vo.. इसके विषय में कायाकल्प की टीम ने बताया कि हम लोग मेडिकल के संबंध में कैसे रखरखाव करना है इलाज के दौरान कैसे सफाई भर्ती है वह अस्पताल में साफ सफाई संबंधित तमाम मुद्दों पर जानकारी लिए हैं और किस प्रकार से साफ सफाई इलाज के दौरान बना है उसके विषय में डॉक्टर स्टाफ को जागरूक भी किया गया है हालांकि हम लोग यहां पर क्या कमियां है उसके विषय में अभी नहीं बता सकते हम अपनी रिपोर्ट सीधा भारत सरकार को सौंपेंगे


byte.. डॉ विभोर सदस्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कायाकल्प टीम भारत सरकार
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.