सोनभद्रः राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के 3 छात्रों ने मिलकर एक ऐसे स्मार्ट डस्टबिन का निर्माण किया है, जो बताएगा कि इसमें कचरा कितना भर गया है. इस स्मार्ट डस्टबिन का निर्माण बीटेक इलेक्ट्रिकल के द्वितीय वर्ष के छात्र अभय प्रताप, मानसी सिंह और सर्वेश द्विवेदी ने किया है.
इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट का उपयोग करके बनाया गया डस्टबिन
इस सेंसरयुक्त डस्टबिन को तीन स्टेज पर मैसेज भेजने के लिए सेटिंग किया गया है और जीपीआरएस भी लगाया गया है. जिससे पता चलेगा कि संबंधित भरा हुआ डस्टबिन किस स्थान पर है और कितना भरा हुआ है. इस डस्टबिन का निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट का उपयोग करते हुए किया गया है. इसमें अल्ट्रासोनिक सेंसर लगाया गया है, जो कूड़े के लेवल को दर्शाएंगा, साथ ही इसमें माइक्रोकंट्रोलर्स का उपयोग भी किया गया है, जोकि मैसेज भेजेगा.
मैसेज भेज कर करेगा सूचित
छात्रा मानसी का कहना है कि हमने अक्सर देखा है कि रास्ते में गंदगी फैली रहती है. हमारे दिमाक में ख्याल आया कि ऐसे डस्टबिन का निर्माण किया जाए, जो खुद ही बताएं कि वह भर चुका है. डस्टबिन की विशेषता है कि 50% कूड़ा भर जाने के बाद सफाईकर्मी को मैसेज जाएगा, 75% भरने पर संबंधित सुपरवाइजर को सूचना पहुंचेगी, वहीं डस्टबिन 95% भर जाने पर संबंधित अधिकारी के पास मैसेज जाएगा. वहीं सर्वेश का कहना है कि हम लोगों ने इस बात का ध्यान रखा है कि इसमें लागत कम से कम आए, इसे बनाने में 1 हजार रुपये से भी कम खर्च हुआ है.
इस स्मार्ट डस्टबिन को द्वितीय वर्ष इलेक्ट्रिकल के 3 छात्रों ने इजाद किया है, जो जीएसएम तकनीकी पर फिट किया गया है. इसका उपयोग हम किसी स्मार्ट सिटी नगर निगम या नगरपालिका में बड़ी आसानी से कर सकते है.
-प्रो. वीके गिरि, डायरेक्टर, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज