ETV Bharat / state

सोनभद्र में धान खरीद बंद होने से किसान परेशान

उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से 1 नवंबर 2019 से 29 फरवरी 2020 की तारीख धान खरीद के लिए तय की गई थी. सोनभद्र में धान खरीद की तय तारीख से पहले ही कई केन्द्रों पर खरीद बंद कर दी गई है.

धान खरीद बंद होने से किसान परेशान
धान खरीद बंद होने से किसान परेशान
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में सत्र 2019-20 में धान खरीद के लिए नवंबर से लेकर फरवरी तक की तारीख निर्धारित की है. जिले में धान खरीद के लिए अभी भी फरवरी का महीना बचा हुआ है. उसके पहले ही कई सेंटरों पर धान की खरीद बंद कर दी गई है. इससे किसानों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

धान खरीद बंद होने से किसान परेशान.

धान बेचने आए किसान की हिदायत उल्ला का कहना है कि अंतिम बार शुक्रवार को काटा हुआ था. उसके बाद बिना बताये ही कांटा करना बंद कर दिया गया. दीवार पर लिखकर टांग दिया है कि अब खरीदारी नहीं होगी. स्टाफ से पूछने पर वे कहते हैं कि लक्ष्य पूरा हो गया है अब हम खरीद नहीं कर पाएंगे.

इस संबंध में धान बेचने आए किसान अभिषेक मिश्रा का कहना है कि यहां 5 दिन से धान की खरीद बंद हो चुकी है. बिना किसी सूचना के खरीद बंद कर दिया गया है. अगल-बगल की जो धान की शाखा चल रही है. उस पर हम लोगों का धान लेने के लिए कोई तैयार नहीं है. 15 किसान अपना धान लेकर यहां पर मौजूद है.

किसान विनय का कहना है कि हम एफसीआई के केंद्र पर आए हुए हैं. शुक्रवार को धान की खरीदारी यहां बंद कर दिए गया वो भी बिना सूचना के. हम किसान बहुत ही परेशान हैं कि अपना बचा हुआ धान कहा बेंचे.

हालांकि संबंध में जिलाधिकारी से लेकर एफसीआई और खाद विभाग के अन्य अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई. उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. वहीं इसके विषय में सोनभद्र के प्रभारी मंत्री सतीश द्विवेदी का कहना है कि अगर अभी किसानों के धान बचे होगा, तो इसके संबंध में हम बात करेंगे और उनके धान की खरीद कराएंगे.

सोनभद्रः योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में सत्र 2019-20 में धान खरीद के लिए नवंबर से लेकर फरवरी तक की तारीख निर्धारित की है. जिले में धान खरीद के लिए अभी भी फरवरी का महीना बचा हुआ है. उसके पहले ही कई सेंटरों पर धान की खरीद बंद कर दी गई है. इससे किसानों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

धान खरीद बंद होने से किसान परेशान.

धान बेचने आए किसान की हिदायत उल्ला का कहना है कि अंतिम बार शुक्रवार को काटा हुआ था. उसके बाद बिना बताये ही कांटा करना बंद कर दिया गया. दीवार पर लिखकर टांग दिया है कि अब खरीदारी नहीं होगी. स्टाफ से पूछने पर वे कहते हैं कि लक्ष्य पूरा हो गया है अब हम खरीद नहीं कर पाएंगे.

इस संबंध में धान बेचने आए किसान अभिषेक मिश्रा का कहना है कि यहां 5 दिन से धान की खरीद बंद हो चुकी है. बिना किसी सूचना के खरीद बंद कर दिया गया है. अगल-बगल की जो धान की शाखा चल रही है. उस पर हम लोगों का धान लेने के लिए कोई तैयार नहीं है. 15 किसान अपना धान लेकर यहां पर मौजूद है.

किसान विनय का कहना है कि हम एफसीआई के केंद्र पर आए हुए हैं. शुक्रवार को धान की खरीदारी यहां बंद कर दिए गया वो भी बिना सूचना के. हम किसान बहुत ही परेशान हैं कि अपना बचा हुआ धान कहा बेंचे.

हालांकि संबंध में जिलाधिकारी से लेकर एफसीआई और खाद विभाग के अन्य अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई. उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. वहीं इसके विषय में सोनभद्र के प्रभारी मंत्री सतीश द्विवेदी का कहना है कि अगर अभी किसानों के धान बचे होगा, तो इसके संबंध में हम बात करेंगे और उनके धान की खरीद कराएंगे.

Intro:anchor.. प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में सत्र 2019-20 में धान खरीद के लिए नवंबर से लेकर फरवरी तक लिखित निर्धारित की है लेकिन सोनभद्र धान खरीद के लिए अभी भी फरवरी का महीना बचा हुआ है उसके पहले ही कई सेंट्रो पर धान की खरीद बंद कर दी गई है जिससे किसानों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है किसानों का आरोप है कि 20 से अधिक समय से अपना नाम लिखकर सेंटर पर आए हुए बिना बताए ही एफसीआई केंद्र प्रभारी ने नोटिस चस्पा कर दिया और पूछने पर कि लक्ष्य पूरा हो चुका है इसलिए ऊपर से आदेश नहीं होगी जिसकी वजह से किसान अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं वही इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं


Body:vo.. ईशा मन में अपना धान बेचने आए किसान की दावत उल्लाह का कहना है कि अंतिम बार शुक्रवार को काटा हुआ था उसके बाद बिना बताए ही कांटा करना बंद कर दिया गया दीवार पर लिखकर टांग दिया कि अब खरीदारी नहीं होगी यहां पर 15 किसान हम लोग अभी यहां होंगे कोई 1 महीने से है कोई 25 दिन से यहां पर स्टाफ से पूछने पर कहते हैं कि लक्ष्य पूरा हो गया है अब हम खरीद नहीं कर पाएंगे

byte.. हिदायत उल्ला किसान

vo.. इस संबंध में धान बेचने आए किसान अभिषेक मिश्रा का कहना है कि यहां 5 दिन से खरीद बंद हो चुकी है बिल्कुल बिना किसी सूचना के खरीद बंद कर दिया गया है हम लोग 15 दिन से यहां पर अपना ना रखे हुए हैं अगल-बगल की जो शाखा चल रही है उस पर हम लोगों का ध्यान देने के लिए कोई तैयार नहीं है बोल रहे हैं आप एफसीआई पर हैं इसलिए आप एफसीआई पर ही भेजिए सेंट्रल प्रभारी बिना किसी सूचना के यहां पर सेंटर बंद कर दिए हैं लगभग 15 किसान अपना धान लेकर यहां पर मौजूद है कोई चार्ली पर अपना ध्यान रखा हुआ है कोई जमीन पर कई लोग भाले की ट्राली लाकर ध्यान रखे हुए हैं जिसकी वजह से उनको 200 से लेकर 500 डेली का भाड़ा भी देना पड़ रहा है इससे किसानों का नुकसान हो रहा है यहां पर में कोई रहने की व्यवस्था है और ना ही अलाव की व्यवस्था है मौके पर एसडीएम आए थे लिखित रूप से कुछ किसानों को कहे कि अगल बगल की शाखा पत्थर चला लीजिए अगल बगल वाले कॉल कराने के लिए राजी नहीं है क्या रहेगी आप एफसीआई पर हैं एफसीआई पर बेचे बिना हम किसी लिखित आदेश के तौल नहीं कराएंगे

बाइट अभिषेक मिश्रा किसान

vo... हम एफसीआई के केंद्र पर आए हुए हैं शुक्रवार को धान की खरीदारी यहां बंद कर दिए को भी बिना सूचना के और क्या रहे हैं यह शाखा बंद हो गई है आप लोग दूसरी जगह अपना धान ले जाकर बेचे जिससे हम किसान बहुत ही परेशान हैं

बाइट विनय गुप्ता किसान


Conclusion:vo.. हालांकि संबंध में जिलाधिकारी से लेकर एफसीआई और खाद विभाग के अन्य अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया वहीं इसके विषय में सोनभद्र के प्रभारी मंत्री सतीश द्विवेदी का कहना है कि अगर अभी किसानों के धान बचे होंगे तो इसके संबंध में हम बात करेंगे और उनके धान की खरीद कराएंगे

बाइट डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी मंत्री उत्तर प्रदेश शासन
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.