सोनभद्र: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से लौहपुरुष सरदार पटेल की जयन्ती तक भाजपाइयों ने राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाली. इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित करने का काम भी किया. इस पद यात्रा का समापन लौह पुरुष सरदार पटेल के जयंती पर 31 अक्टूबर को रखा गया.
इस दौरान भीड़ कम जुटने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा भाजपा कार्यकर्ताओं पर भड़क गए. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली.
भाजपा कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक
- मामला जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के पद यात्रा समापन समारोह का है.
- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से लौहपुरुष सरदार पटेल की जयन्ती तक भाजपाइयों ने राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाली थी.
- इस पद यात्रा का समापन समारोह सरदार पटेल की जयंती पर रखा गया.
- पद यात्रा समापन समारोह और सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कम भीड़ जुटने की वजह से भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा नाराज हो गए.
- जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई.
जब पदयात्रा के संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल से विवाद का कारण पूछा गया तो वो कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने कार्यक्रम में किसी भी विलाद से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि छठ के त्योहार की वजह से कुछ कार्यकर्ता नहीं पहुंच सके, बावजूद इसके कार्यक्रम में भीड़ पर्याप्त है.