सोनभद्र: प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के माध्यम से गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार की सार्वजनिक खाद्यान्न वितरण प्रणाली में परिवर्तन करते हुए डोर स्टेप आपूर्ति सिस्टम लागू कर दिया गया है. इससे सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों को अब खाद्यान्न विपणन केंद्रों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
इसे भी पढे़:-युमंद के कार्यकर्ताओं ने गोशाला में हरा चारा देने का उठाया बीड़ा
ठेकेदारों के माध्यम से दुकानदारों के घर तक पहुंचेगा खाद्यान्न
- विपणन केंद्र से उठान के दौरान रास्ते में ही खाद्यान्न को बेच देने की शिकायतें मिल रहीं थीं.
- राज्य सरकार की सार्वजनिक खाद्यान्न वितरण प्रणाली में परिवर्तन करते हुए डोर स्टेप आपूर्ति लागू कर दिया गया है.
- सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों को अब विपणन केंद्रों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
- ठेकेदारों के माध्यम से दुकानदारों के घरों तक खाद्यान्न पहुंचाया जाएगा.
- ठेकेदारों का समय बचेगा, साथ ही उनको पल्लेदारी भी नहीं देनी पड़ेगी.
- ठेकेदार ने बताया कि सरकार द्वारा डोर स्टेप आपूर्ति लागू कर दिया गया है.
- 10 किलोमीटर तक 10 रुपये प्रति क्विंटल भाड़ा दिया जाएगा.
- 11 किमी से अधिक दूरी पर 22 रुपये प्रति क्विंटल भाड़ा दिया जाएगा.
- सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों का समय बचेगा.
- राशन आसानी से उनके घरों तक पहुंच जाएगा.
राज्य सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली में परिवर्तन किया गया है. इसके पहले उचित दर विक्रेताओं को विपणन केंद्र से खाद्यान्न लेकर जाना पड़ता था. अब डोर स्टेप आपूर्ति लागू होने से ठेकेदार के माध्यम से खाद्यान्न पहुंचाया जाएगा. यह ठेकेदारों की बहुत दिनों से मांग चल रही थी, जिसको सरकार ने पूरा कर दिया.
-संदीप सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी