सोनभद्र: जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र के उम्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत और 27 घायल हो गए थे. इस घटना के पीड़ितों को सरकारी योजनाओं और जमीन के पट्टे का मुआवजा देने के लिए योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पीड़ितों से मिलने आए.
पीड़ितों को दिया गया मुआवजा
- सोनभद्र दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ में यहां के 281 लाभार्थियों को 852 बीघा भूमि का पट्टा आवंटित किया.
- उन्होंने 340 करोड़ लागत की 35 परियोजनाओं का लोकार्पण और 11 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.
- उम्भा गांव के 292 परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया.
- 11 मृतकों के वारिसों की निराश्रित महिलाओं को पेंशन स्वीकृति दी.
- उम्भा गांव के 510 परिवारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया गया.