सोनभद्रः राज्य मंत्री एवं श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला जनपद में दो दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं श्रमिक कल्याण योजनाओं में लाभार्थियों की संख्या शून्य पाए जाने पर अधिकारियों पर नाराजगी भी जताई. उन्होंने कहा है कि अधिकारियों को एक महीने का समय दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरूक करेंगे.
दो दिवसीय दौरे पर राज्य मंत्री
- श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला दो दिवसीय दौरे पर जनपद आए.
- इस दौरान उन्होंने मंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की.
- बैकठ के दौरान श्रमिक कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई.
- उन्होंने पाया कि श्रमिक कल्याण योजनाओं में लाभार्थियों का संख्या शून्य है.
- उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे दुरुस्त करने के लिए एक महीने का समय दिया.
- उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ भी दिलवाएं.