सोनभद्र: जिला पंचायत का सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को लेकर 2 करोड़ 25 लाख का घोटाला सामने आया है. जिसे लेकर भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष यशवंत चौधरी ने सीजीएम कोर्ट में केस किया है. कोर्ट ने रावर्टसगंज कोतवाली पुलिस को जिला पंचायत अध्यक्ष, अपर मुख्य अधिकारी समेत अन्य के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
जाने पूरा मामला
- जिला पंचायत ने 20 मई 2017 को अति अल्प कालिक ई-निविदा सूचना निकाली थी.
- ठेकेदारों को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 24 मई से 31 मई तक समय मिला था.
- जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा इस काम के 2 करोड़ 25 लाख गबन कर लिए गए.
- शर्तों के अनुसार तारकोल-इमलसन की पूर्ति नहीं की गई.
- मौके पर उक्त कार्य भी पूरा नहीं किया गया.
- कागज पर काम को पूरा हुआ दिखा दिया गया.
यह भी पढ़ें: यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा 2017 का रिजल्ट घोषित, 16 सितम्बर से इन्टरव्यू
22 जुलाई को सीजीएम कोर्ट में सरकारी धन का दुरुपयोग करने को लेकर वाद दाखिल किया गया है, जिसके बाद कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं.
-यसवंत चौधरी, अध्यक्ष, भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा
इस पूरे मामले की जांच अपर जिलाधिकारी द्वारा की जा चुकी है.
-विपिन चंद्र पंत, अपर मुख्य अधिकारी