ETV Bharat / state

फेसबुक ने मिलाया दिल, बांग्लादेश से लाया दुल्हनियां

यूपी के सोनभद्र में एक युवक को फेसबुक से बांग्लादेशी लड़की से प्यार हो गया. इसके बाद बांग्लादेश पहुंच कर प्रेमिका के संग आर्य समाज मन्दिर में शादी की. वहीं, शुक्रवार को दोनों ने एडीएम कार्यालय पहुंचकर शादी के रजिस्ट्रेशन किया.

etv bharat
बांग्लादेशी लड़की से शादी के लिए एडीएम कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करने पहुंचा युवक.
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 1:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: कहते हैं प्यार किसी धर्म जाति और देश की सीमा तक को नहीं पहचानता है. जिले में एक ऐसा ही उदाहरण सामने आया है. अनपरा थाना क्षेत्र में पहने वाले एक युवक को फेसबुक के माध्यम से बांग्लादेशी लड़की से प्यार हो गया. इसके बाद बांग्लादेश पहुंच कर प्रेमिका के संग आर्य समाज मन्दिर में शादी की. वहीं, शुक्रवार को दोनों ने एडीएम कार्यालय पहुंचकर शादी के रजिस्ट्रेशन किया.

अनपरा बाजार निवासी शुभ्रांकर विश्वास ने बताया कि 8 महीने पहले फेसबुक पर बांग्लादेश की मोमिता मण्डल से दोस्ती हुई थी. फेसबुक की यह दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई. बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों ने ताउम्र साथ रहने के लिए शादी का मन बनाया.

यह भी पढ़ें: निर्भया फंड : देशभर के थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए 100 करोड़ आवंटित

दोनों ने बताया कि फेसबुक पर ही दोनों के परिवार ने एक दूसरे के घरवालों से बात की. फेसबुक पर ही दोनों परिवार की सहमति मिलन पर युवक अपने परिजन के साथ बांग्लादेश पहुंचकर प्रेमिका के परिवार वालो से मिला. इसके बाद अपनी प्रेमिका को भारत लेकर आया और प्रयागराज स्थित आर्य समाज मन्दिर में विवाह कर लिया. इसके बाद शुक्रवार को एडीएम कार्यालय पहुंच कर शादी को वैधानिक रूप देने के लिए आवेदन किया, ताकि पत्नी को भारतीय नागरिकता मिल सके.

बांग्लादेशी लड़की से शादी के लिए एडीएम कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करने पहुंचा युवक.
इस युगल जोड़ी ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से परिचय, जो अब शादी तक पहुंच गया. फेसबुक के माध्यम से ही दोनों के परिवार एक दूसरे से परिचित हुए. आज यहां विवाह पंजीकरण के लिए आये हैं, जिसकी अगली तिथि फरवरी में मिली है.

विवाह पंजीकरण के लिए एडीएम कार्यालय में आवेदन किया है, जिसकी अगली तिथि फरवरी में मिली है. इसके साथ ही प्रक्रिया के तहत युवती के घर बांग्लादेश मे जांच के लिए कोलकाता स्थित बांग्लादेश एम्बेसी भेजा गया है.
विकास शाक्य, अधिवक्ता
अनपरा के युवक ने बांग्ला देश की युवती से फेसबुक के माध्यम से परिचय किया और अब शादी के लिए आवेदन किया है. जिसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
योगेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम

सोनभद्र: कहते हैं प्यार किसी धर्म जाति और देश की सीमा तक को नहीं पहचानता है. जिले में एक ऐसा ही उदाहरण सामने आया है. अनपरा थाना क्षेत्र में पहने वाले एक युवक को फेसबुक के माध्यम से बांग्लादेशी लड़की से प्यार हो गया. इसके बाद बांग्लादेश पहुंच कर प्रेमिका के संग आर्य समाज मन्दिर में शादी की. वहीं, शुक्रवार को दोनों ने एडीएम कार्यालय पहुंचकर शादी के रजिस्ट्रेशन किया.

अनपरा बाजार निवासी शुभ्रांकर विश्वास ने बताया कि 8 महीने पहले फेसबुक पर बांग्लादेश की मोमिता मण्डल से दोस्ती हुई थी. फेसबुक की यह दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई. बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों ने ताउम्र साथ रहने के लिए शादी का मन बनाया.

यह भी पढ़ें: निर्भया फंड : देशभर के थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए 100 करोड़ आवंटित

दोनों ने बताया कि फेसबुक पर ही दोनों के परिवार ने एक दूसरे के घरवालों से बात की. फेसबुक पर ही दोनों परिवार की सहमति मिलन पर युवक अपने परिजन के साथ बांग्लादेश पहुंचकर प्रेमिका के परिवार वालो से मिला. इसके बाद अपनी प्रेमिका को भारत लेकर आया और प्रयागराज स्थित आर्य समाज मन्दिर में विवाह कर लिया. इसके बाद शुक्रवार को एडीएम कार्यालय पहुंच कर शादी को वैधानिक रूप देने के लिए आवेदन किया, ताकि पत्नी को भारतीय नागरिकता मिल सके.

बांग्लादेशी लड़की से शादी के लिए एडीएम कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करने पहुंचा युवक.
इस युगल जोड़ी ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से परिचय, जो अब शादी तक पहुंच गया. फेसबुक के माध्यम से ही दोनों के परिवार एक दूसरे से परिचित हुए. आज यहां विवाह पंजीकरण के लिए आये हैं, जिसकी अगली तिथि फरवरी में मिली है.

विवाह पंजीकरण के लिए एडीएम कार्यालय में आवेदन किया है, जिसकी अगली तिथि फरवरी में मिली है. इसके साथ ही प्रक्रिया के तहत युवती के घर बांग्लादेश मे जांच के लिए कोलकाता स्थित बांग्लादेश एम्बेसी भेजा गया है.
विकास शाक्य, अधिवक्ता
अनपरा के युवक ने बांग्ला देश की युवती से फेसबुक के माध्यम से परिचय किया और अब शादी के लिए आवेदन किया है. जिसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
योगेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम

Intro:Slug-up_son_1_Lave with foreign woman_vo & byte_up10041

Anchor - प्यार अंधा होता है यह सभी जानते है जो किसी धर्म जाति और देश की सीमा तक को नही पहचानता है । यह आज सोनभद्र में उस वक्त देखने को मिला जब एक युवक अपनी बांग्ला देश की निवासी प्रेमिका के साथ अपर जिलाधिकारी कार्यालय में शादी को वैधानिक रूप देने की प्रकिया को पूरी करने पहुचा। सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा बाजार निवासी शुभ्रांकर विश्वास ने बताया कि 8- महीने पहले फेसबुक पर बांग्ला देश की मोमिता मण्डल से दोस्ती हुई। फेसबुक की यह दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गया, दोनो को पता ही नही चला। जो इतना आगे बढ़ गया कि दोनों ताउम्र साथ रहने के लिए शादी तक पहुच गयी। दोनो ने बताया कि फेसबुक पर ही दोनो के परिवार ने एक दूसरे के घरवालों से बात किया। फेसबुक पर ही दोनो परिवार की सहमति मिलन पर युवक अपने परिजन के साथ बांग्ला देश पहुचकर प्रेमिका के परिवार वालो से मिला। इसके बाद अपनी प्रेमिका को भारत लेकर आया और प्रयागराज स्थित आर्य समाज मन्दिर में विवाह कर लिया। इसके बाद आज अपर जिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर शादी को वैधानिक रूप देने के लिए आवेंदन किया ताकि पत्नी को भारतीय नागरिकता मिल सके।

Body:Vo 1 - सोनभद्र में आज अपर जिलाधिकारी कार्यालय में एक ऐसी शादी को वैधानिक रूप देने के लिए आवेंदन किया गया, जो दो देशों के प्रेमी - प्रेमिका का परिचय फेसबुक के माध्यम से हुआ। फेसबुक पर यह प्यार 8 -9 महीने में हुआ और अब सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा बाजार निवासी यह युवक बांग्ला देश पहुच कर प्रेमिका के संग प्रयागराज में आर्य समाज मन्दिर में शादी किया और आज अपर जिलाधिकारी कार्यालय में पत्नी की भारतीय नागरिकता व अपनी शादी को वैधानिक बनाने के लिए आवेदन किया है।

Vo 2 - इस युगल जोड़ी ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ जो अब शादी तक पहुच गया है। फेसबुक के माध्यम से ही दोनो के परिवार एक दूसरे से परिचित हुए। आज यहां विवाह पंजीकरण के लिए आये है , जिसकी अगली तिथि फरवरी में मिले है।

Byte - शुभ्रांकर विश्वास (प्रेमी , अनपरा सोनभद्र)

Conclusion:Vo 3 - प्रेमी युगल के अधिवक्ता ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से दोनो युवक - युवती का परिचय हुआ जो अब विवाह पंजीकरण के लिए अपर जिलाधिकारी कार्यालय में आवेंदन किया है, जिसकी अगली तिथि फरवरी में मिली है। इसके साथ ही प्रक्रिया के तहत युवती के घर बांग्ला देश मे जांच के लिए कोलकाता स्थित बांग्ला देश एम्बेसी भेजा गया है।

Byte - विकास शाक्य (अधिवक्ता , जनपद न्यायालय , सोनभद्र)

Vo 4 - इस मामले पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अनपरा के युवक ने बांग्ला देश की युवती से फेसबुक के माध्यम से परिचय किया और अब शादी के लिए आवेंदन किया है जिसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Byte - योगेन्द्र बहादुर सिंह (अपर जिलाधिकारी , सोनभद्र)


चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.