सोनभद्र: जनपद में बाहर से आए सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण और पंजीकरण किया जा रहा है. इसके उपरांत जिला प्रशासन की तरफ से बसों के माध्यम से उनके घरों तक भेजा जा रहा है. उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से सख्त निर्देश दिया जा रहा है कि 14 दिन तक वह होम क्वारंटाइन रहेंगे.
जनपद सोनभद्र 4 राज्यों की सीमाओं से सटा हुआ है. वहीं लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रांतों से आने वाले लोग सोनभद्र के रास्ते से होकर जा रहे हैं. इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से सभी लोगों को रोककर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.
सभी का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बसों के माध्यम से उन्हें उनके गृह जनपद छोड़ा जा रहा है. वहीं जिले के प्रवासी श्रमिक जो दूसरे प्रदेशों में रहकर या प्रदेश के अन्य हिस्सों में रहकर काम करते हैं. ऐसे भी लोग भारी संख्या में अपने घरों की तरफ आ रहे हैं. इन लोगों की जनपद की सीमा में घुसने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से रोककर इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही सभी का डिटेल भी लिया जा रहा है.
प्रवासी श्रमिकों का किया जा रहा पंजीकरण
जनपद में कुल 2,638 प्रवासी श्रमिकों का आना हुआ, जिनका विभिन्न जगहों पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और इनका पंजीकरण किया गया. वहीं कुल 2,536 लोगों को मेडिकल चेकअप के उपरांत भेजा गया. इसमें से उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के 1,374 लोग थे, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करके बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद भेजा गया. सोनभद्र के 1,264 लोगों को बसों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण और पंजीकरण के उपरांत उनके घरों तक भेजा गया और उन्हें निर्देशित किया गया कि 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहें.
जनपद में लगातार प्रवासी श्रमिकों का आना हो रहा है. मंगलवार को कुल 2,638 श्रमिक सोनभद्र पहुंचे, जिसमें से 1,374 श्रमिक प्रदेश के अन्य जनपद के रहने वाले थे. इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके गृह जनपद बस के माध्यम से भेजा गया. जनपद सोनभद्र के रहने वाले प्रवासी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उनका पंजीकरण और डिटेल जिला प्रशासन ने प्राप्त किया.
-अजीत कुमार सिंह, कंट्रोल रूम प्रभारी,सोनभद्र