सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के कुरा गांव में बिजली की जांच करने पहुंचे जेई द्वारा पूरे गांव की बिजली कटवा दी गयी. जिसको लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने बिजली विभाग कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कुरा गांव में कुछ लोगों द्वारा पिछले कई दिनों से बिजली चोरी किए जाने की शिकायत सामने आ रही थी. ग्रामीणों का आरोप है कि जब मौके पर अधिकारी बिजली चोरी की जांच करने पहुंचे, तो उन्हें जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन ऐसा न करके जेई द्वारा पूरे गांव की बिजली कटवा दी गई. जिसकी वजह से ग्रामीण दो दिन से अंधेरे में जीने को मजबूर हैं.
हालांकि इस मामले में उपखंड अधिकारी वीरेश सिंह ने बताया कि जेई मौके पर जांच करने पहुंचे थे. ग्रामीणों द्वारा सही जानकारी न मिलने के कारण उन्होंने गांव की बिजली कटवा दी है. गांव के जो लोग अपना बिजली का कनेक्शन और जमा बिल की रसीद दिखाएंगे, उन लोगों की बिजली पुनः जोड़ दी जाएगी.
जेई की कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को रॉबर्ट्सगंज स्थित बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों की मांग थी कि बिजली कनेक्शन फिर से जोड़ दिया जाए. प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासी रोहित शुक्ला ने बताया कि बिजली विभाग के लाइनमैन की मिलीभगत से गांव में कटिया कनेक्शन से बिजली की चोरी की जा रही है. इसके लिए लाइनमैन प्रति महीना 500 रुपये बिजली चोरी करने वालों से वसूलता है.
शिकायत के आधार पर जो अधिकारी गांव में जांच करने के लिए गए थे, गांव का कोई भी व्यक्ति उनको कनेक्शन और बिजली के बिल की रसीद नहीं दिखाया. जिसकी वजह से पूरे गांव की बिजली काट दी गई है. जिन लोगों द्वारा बिजली का बिल और कनेक्शन दिखाया जाएगा, उनकी बिजली पुनः जोड़ दी जाएगी.
-वीरेश सिंह, उपखंड अधिकारी राबर्ट्सगंज