सोनभद्र: सोमवार को जिले के पन्नूगंज थाना पुलिस ने एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसकी मंगलवार शाम को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि युवक अपने पायजामे के नारे से आत्महत्या कर ली. घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने लगभग आधा घंटे तक वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. हालांकि काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. मामले ने पुलिस ने आरोपी थानाध्यक्ष और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- पन्नूगंज थाना पुलिस ने एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था.
- पुलिस कस्टडी में आरोपी युवक की मौत हो गई थी.
- पुलिस का कहना था कि आरोपी ने अपने पायजामे के नारे से आत्महत्या कर ली.
- मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपी थानाध्यक्ष और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मुकदमा दर्ज होने के बाद परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा. जिस वजह से पूरा जिला अस्पताल परिसर छावनी में तब्दील हो गया है. वहीं पुलिस-प्रशासन और पीड़ित परिवार से कई बार बहस भी हुई, लेकिन परिवार वालों का कहना है कि जब तक आरोपी थानाध्यक्ष गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक हम लोग पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे. वहीं बात न बनने पर परिवारीजनों ने लगभग आधा घंटे तक वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया, जिसकी वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की भारी कतार लग गई. वहीं बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को जिला अस्पताल परिसर में ले गई और जाम खुलवाया.
इसे भी पढ़ें:- पुलिस की लापरवाही से हुई हिरासत में लिए गए युवक की मौत: एसपी
मृतक के भाई का कहना है कि पुलिस किसी छोटे मामले में आम आदमियों को तुरंत गिरफ्तार कर लेती है, लेकिन जिस व्यक्ति खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज हुआ है, उसको क्यों नहीं गिरफ्तार कर रहे हैं. इसमें प्रशासन दोहरा रवैया अपना रहा है. जब तक पुलिस और प्रशासन दोषी को गिरफ्तार नहीं करेंगे, जिससे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, तब तक हम लोग शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे.