सोनभद्र: चोंपन थाना क्षेत्र में यूपीएसटीएफ और नारकोटिक्स लखनऊ की टीम ने छापेमारी कर एक ट्रक से 8 क्विंटल अवैध गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि यह गांजा उड़ीसा से तस्करी करके यूपी लाया जा रहा था. एसटीएफ की टीम ने यह गांजा मुखबिर की सूचना पर सोनभद्र के चोंपन क्षेत्र से बरामद किया है. एसटीएफ ने इस मामले में ट्रक चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के रास्ते से आता है गांजा
अवैध गांजा आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से तस्करी करके यूपी लाया जा रहा था. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर यूपी एसटीएफ और नारकोटिक्स की टीम ने चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में एक ट्रक से 8 क्विंटल गांजा बरामद किया है. गांजे की यह खेप नमक की बोरियों के नीचे दबाकर जाई जा रही थी. आपको बता दें कि सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा लगी हुई है और उसी रास्ते से यह गांजा सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र होते हुए मिर्जापुर की तरफ लाया जा रहा था.
लक्जरी गाड़ी के साथ गिरफ्तार हुआ युवक
पुलिस ने मिर्जापुर निवासी एक युवक को लग्जरी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया. यही युवक ट्रक को साथ लेकर जा रहा था. एसटीएफ पूरे गिरोह का पता लगाने का प्रयास कर रही है. बरामद माल की कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है.