सोनभद्र: जनपद में एक बच्चे को हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मधुपुर बाजार में फ्लाईओवर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रियांशु (10वर्ष ) पुत्र प्रदीप मौर्य निवासी बुलन्दशहर की मौत हो गई. बालक अपनी माता बबिता के साथ मधुपुर में अपने नाना भगवती के घर पर रहता था. शुक्रवार सुबह वह फ्लाईओवर के नीचे स्थित अपने नाना के घर से खेलते हुए मुख्य हाईवे पर चला गया. यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें:शव वाहन न मिलने पर मासूम को गोद में लेकर चल दिए परिजन, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें:बुजुर्ग पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, चबूतरे के पास मिला शव