सोनभद्रः जम्मूतवी से चलकर टाटानगर जाने वाली मुरी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दो युवक जहरखुरानी के शिकार हो गए. इनको सोनभद्र के दुद्धी नगर स्टेशन पर रेलवे पुलिस और अन्य लोगों ने गंभीर अवस्था में उतारा. साथ ही पुलिस ने दुद्धी सामुदायिक केंद्र पर भर्ती कराया. यहां पर इलाज के बाद दोनों की हालात में सुधार है.
छत्तीसगढ़ के हैं रहने वाले
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के रहने वाले दो युवक संदीप और अंकुश हिमाचल प्रदेश की प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. वह लोग कालका एक्सप्रेस से मिर्जापुर तक आए और वहां से मुरी एक्सप्रेस पर सवार होकर यात्रा कर रहे थे. उसी दौरान उनको जहरखुरानी का शिकार बना लिया गया. जहरखुरानों ने इनके पास से कीमती वस्तुएं और पैसे लूट लिए.
अचेत अवस्था में पड़े दोनों युवकों को यात्रियों ने देखा और रेलवे पुलिस को सूचना दी. रेलवे पुलिस ने इन दोनों युवकों को दुध्दी नगर रेलवे स्टेशन पर उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां इनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि इनकी हालत में पहले की अपेक्षा काफी सुधार है.
अचेत अवस्था में दो व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस वाले से लेकर आए थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे लूट की गई है. इसकी जानकारी पुलिस को हमने दे दी है. दोनों की हालत अब स्थिर हैं.
-डॉ. सुमित कुमार, डॉक्टर सीएचसी