सोनभद्र: अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चोपन पुलिस को बडी सफलता मिली है. मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग तेलगुड़वा तिराहे से स्विफ्ट डिजायर कार से जा रहे हैं और यह लोग मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं. जब पुलिस ने वहां पहुंचकर गाड़ी में बैठे दीपेंद्र सिंह और सुहेल अहमद की तलाशी ली तो दोनों के पास से कुल 300 ग्राम हीरोइन बरामद हुई. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया है. उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- चोपन पुलिस ने इलाके के तेलगुड़वा तिराहे से मंगलवार की सुबह आठ बजे 300 ग्राम हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
- पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपेंद्र सिंह और सुहेल अहमद के रूप में हुई है.
- पुलिस ने कार को सीज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.
- पुलिस के मुताबिक बरामद हीरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये है.
- आरोपियों के खिलाफ ओबरा और चोपन थाने में हेरोइन तस्करी के तीन-तीन मामले पहले से भी दर्ज हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में चोपन पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये होगी.