ETV Bharat / state

चारपाई पर सो रही दो सगी बहनों को सांप ने काटा, मौत - सोनभद्र में सांप

सोनभद्र जिले में सांप के काटने से दो मासूम सगी बहनों की मौत हो गई. परिजनों ने झांड-फूंक और इलाज कराया. फिर भी बच्चियों की जान नहीं बचाई जा सकी.

ओबरा थाना क्षेत्र
ओबरा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 4:53 PM IST

सोनभद्रः ओबरा थाना क्षेत्र के सागरदह बेलवा गांव में रविवार को 2 सगी मासूम बहनों की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई. मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में ही परिजनों ने काफी देर तक झाड़-फूंक करने का सहारा लिया और तंत्र-मंत्र भी किया, लेकिन बात न बनती देख कर शव को घर लेकर चले गए.

जानकारी के अनुसार, ओबरा थाना क्षेत्र के सागरदह बेलवा गांव निवासी संजय कुमार पुत्र रामभरोस की दो मासूम बेटियां सीता (3) और रीता (6) खाना खाकर एक ही चारपाई पर सो गयी. रविवार की सुबह लगभग 3 बजे भोर में विषैले सांप ने दोनों बहनों को काट लिया. दोनों बच्चियों के रोने की आवाज सुन परिजनों ने जब देखा तो तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले गये. लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.

वहीं, चोपन स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने पर डाक्टरों ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल परिसर में ही परिजन दोनो बहनों को झाड़-फूंक से पुनर्जीवित करने का प्रयास करते दिखाई दिए, लेकिन झाड़ फूंक का कोई असर न होता देखकर परिजन बच्चियों को लेकर घर की तरफ रवाना हो गए.

मृतक बहनों के पिता संजय कुमार ने बताया कि चार लड़कियां और एक लड़का थी. एक लड़की की मौत एक माह पहले ही हो चुकी है. आज दोनों बहनें एक ही बिस्तर पर सो रही थी और सोते समय ही दोनों को विषैले सांप ने काट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही वह दोनों बहनों को इलाज के लिए चोपन सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ेंः अंधविश्वास! सांप काटने से हुई बच्चे की मौत, जिंदा करने के लिए तांत्रिक करते रहे झाड़फूंक, देखें Video

सोनभद्रः ओबरा थाना क्षेत्र के सागरदह बेलवा गांव में रविवार को 2 सगी मासूम बहनों की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई. मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में ही परिजनों ने काफी देर तक झाड़-फूंक करने का सहारा लिया और तंत्र-मंत्र भी किया, लेकिन बात न बनती देख कर शव को घर लेकर चले गए.

जानकारी के अनुसार, ओबरा थाना क्षेत्र के सागरदह बेलवा गांव निवासी संजय कुमार पुत्र रामभरोस की दो मासूम बेटियां सीता (3) और रीता (6) खाना खाकर एक ही चारपाई पर सो गयी. रविवार की सुबह लगभग 3 बजे भोर में विषैले सांप ने दोनों बहनों को काट लिया. दोनों बच्चियों के रोने की आवाज सुन परिजनों ने जब देखा तो तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले गये. लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.

वहीं, चोपन स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने पर डाक्टरों ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल परिसर में ही परिजन दोनो बहनों को झाड़-फूंक से पुनर्जीवित करने का प्रयास करते दिखाई दिए, लेकिन झाड़ फूंक का कोई असर न होता देखकर परिजन बच्चियों को लेकर घर की तरफ रवाना हो गए.

मृतक बहनों के पिता संजय कुमार ने बताया कि चार लड़कियां और एक लड़का थी. एक लड़की की मौत एक माह पहले ही हो चुकी है. आज दोनों बहनें एक ही बिस्तर पर सो रही थी और सोते समय ही दोनों को विषैले सांप ने काट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही वह दोनों बहनों को इलाज के लिए चोपन सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ेंः अंधविश्वास! सांप काटने से हुई बच्चे की मौत, जिंदा करने के लिए तांत्रिक करते रहे झाड़फूंक, देखें Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.