सोनभद्र : बभनी थाना क्षेत्र के गौरीमोड़ स्थित पिपराखाड़ पेट्रोल पम्प के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने छत्तीसगढ़ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सोनभद्र-छत्तीसगढ़ मार्ग जाम कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बभनी पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझा कर शांत कराया.
सड़क जाम करने वाले लोगों की मांग थी कि बभनी-छत्तीसगढ़ मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए, जिससे लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. वहीं सड़क जाम होने की सूचना मिलने पर बभनी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया. पुलिस के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों ने जाम खोला.
ये भी पढ़ें : सोनभद्र के कोल प्लांट में लगी आग, घंटों जलती रही सीएचपी
शवों की नहीं हो सकी शिनाख्त
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन को लेकर फरार हो गया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. बता दें कि दोनों शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि दोनों युवक छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी बताए जा रहे हैं.