सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र के रेणुका नदी के किनारे सेल्फी ले रहे दो दोस्त नदी में तेज बहाव के चलते डूब गए. घटना के दौरान इन दोनों का एक अन्य मित्र भी उनके साथ मौजूद था. उसने परिजनों को दोनों के डूबने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की तलाश गोताखोर बुलाकर शुरू कर दी. लेकिन, दोनों का पता नहीं चल सका. इस दौरान मौका पाकर तीसरा मित्र फरार हो गया.
क्षेत्राधिकारी चारु द्विवेदी ने बताया कि 16 वर्षीय अंकित पुत्र अशोक निवासी थाना शादियाबाद गाजीपुर और 25 वर्षीय मुकेश मौर्य पुत्र प्रमोद मौर्य निवासी वरदहा, गाजीपुर दोनों रिश्तेदारी में सोनभद्र के ओबरा आए हुए थे. दोनों के ही संबंधी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. उक्त दोनों युवक अपने एक अन्य मित्र आशुतोष कुशवाहा पुत्र विद्याधर कुशवाहा निवासी प्रयागराज के साथ घूमने निकले थे.
इसे भी पढे़-सोन नदी में नहाते समय दो बच्चे समेत 3 लोग डूबे, एक को बचाया गया, तलाश जारी
इसी दौरान वह ओबरा कस्बे से लगभग तीन-चार किलोमीटर दूर स्थित रेणुका नदी के पुल के पास पहुंचे. इसके बाद पुल के नीचे उतरकर नदी किनारे सेल्फी लेने लगे. पैर फिसलने के चलते नदी के तेज बहाव में एक के बाद एक अंकित और मुकेश गिर गए और तेज बहाव में बहने लगे. तीसरे मित्र आशुतोष ने शोर मचाते हुए लोगों को इकट्ठा किया. परिजनों को सूचना मिलते ही सभी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. नदी में डूबे दोनों युवक अंकित कुमार और मुकेश मौर्य का पता नहीं चल सका है. जबकि, उनकी तलाश पुलिस गोताखोरों के माध्यम से अभी भी कर रही है. बताया जाता है कि तीसरा मित्र आशुतोष घटनाक्रम के बाद से फरार हो गया. क्षेत्राधिकारी ओबरा चारु द्विवेदी का कहना है कि एसडीआरएफ को बुलाने के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.