सोनभद्रः जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में स्थित बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी परिसर में स्थित इंडियन कॉफी हाउस रेस्टोरेंट के दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. दोनों युवक केरल राज्य के निवासी हैं और इंडियन कॉफी हाउस (आईसीएच) के कर्मचारी हैं. बता दें कि आईसीएच का एनटीपीसी में खान-पान का ठेका है. घटना के बाद पूरे एनटीपीसी परिसर में और आईसीएच के कर्मचारियों में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि एनटीपीसी के ठेका कंपनी आईसीएच के कर्मचारी ग्रिसवी(36) पुत्र वेणुगोपाल ने मंगलवार रात फांसी लगा ली थी. उसके पास से बरामद हुए सुसाइड नोट में उसकी आत्महत्या का कारण घरेलू कलह था. केरल निवासी ग्रिसवी ने मलयालम भाषा में अपना सुसाइड नोट लिखा था, जिसके अनुसार उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था. उसका साथी, जो कि उसके साथ ही कार्यरत था. वर्गीज मैथ्यू(30) पुत्र मैथ्यूर्ष निवासी केरल उसका शव बरामद होने के समय शव के पास ही बैठा रहा. बाद में बुधवार सुबह वह अपने क्वार्टर में गया.
बुधवार सुबह जब उसके साथियों द्वारा ड्यूटी पर चलने के लिए उसकी खोज खबर ली गई, तो उसके क्वार्टर का दरवाजा नहीं खुला. बाद में जब साथियों ने दरवाजा तोड़ा तो उसका शव भी फांसी से लटका हुआ मिला. बता दें कि कुछ ही अंतराल पर दो कर्मचारियों की मौत से एनटीपीसी परिसर में सनसनी फैल गयी. बता दें कि इंडियन कॉफी हाउस के ज्यादातर कर्मचारी दक्षिण भारत के हैं और आपस में काफी घुले- मिले हैं. संभावना जताई जा रही है कि अपने सहकर्मी की मौत के सदमे को न सहन कर पाने के कारण दूसरे कर्मचारी ने भी आत्महत्या कर ली.
बता दें कि घटना के बाद सूचना मिलने पर शक्तिनगर थाने के एसएसआई राजेश सिंह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अपनी देखरेख में दोनों ही शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया. बताया जा रहा है कि केरल से परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले युवक ग्रिसवी ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाई है. वहीं, दूसरे युवक ने किस कारण से फांसी लगाई है पता नहीं चल पा रहा है. बहरहाल इस मामले में जांच की जा रही है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.