सोनभद्र: बुधवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के मधुपुर के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर घने कोहरे की वजह से तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक में घुस गई. हादसे में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई. वहीं बेटा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल होने के कारण डॉक्टरों ने उनको वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.
सड़क हादसे में मौत
- वाराणसी के रहने वाले शिशिर कुमार सिंह (39) और शिल्पी सिंह (30) अपने बेटे और ड्राइवर के साथ कार से सोनभद्र के रेणुकूट जा रहे थे.
- शिशिर कुमार सिंह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के म्यूचुअल फंड में आरएम हैं, वह खिचड़ी की छुट्टी मनाने वाराणसी से घर जा रहे थे.
- वह वाराणसी से रेणुकूट जा रहे थे, इस दौरान मधुपुर के पास उनकी कार कोहरा होने की वजह से खड़ी ट्रक में पीछे से घुस गई.
- मौके पर स्थानीय लोगों और पुलिस के माध्यम से इन लोगों को कार से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया.
- डॉक्टरों ने पति और पत्नी को मृत घोषित कर दिया.
- ड्राइवर व बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
कार में पति-पत्नी, ड्राइवर और पुत्र कहीं जा रहे थे. देर रात जिला चिकित्सालय में लाया गया था, पति पत्नी मृत अवस्था में थे, ड्राइवर और उनके पुत्र की स्थिति गंभीर देखते हुए सभी संभव उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
डॉ. वीके श्रीवास्तव, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
इसे भी पढ़ें - महोबा: रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत में करीब 8 घायल