ETV Bharat / state

मिर्च बेचने जा रहे बाइक सवार दो भाइयों की मौत - घोरावल सीएचसी

सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम मिर्च बेचने जा रहे दो चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने के दौरान हुआ.

घोरावल कोतवाली
घोरावल कोतवाली
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 10:54 PM IST

सोनभद्रः घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बरौंधी गांव मे शुक्रवार की देर शाम लगभग आठ बजे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार दोनों भाई ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज भिजवा दिया.

मिर्च बेचने घोरावल बाजार जा रहे थे दोनों भाई
जानकारी के अनुसार बरौंधी गांव निवासी सुनील कोल (15) पुत्र सुरेश और अनिल कोल (35) पुत्र लालता प्रसाद अपनी बाइक पर मिर्चा लाद कर घोरावल बाज़ार में बेचने जा रहे थे. इसी दौरान बरौंधी गांव में ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करने के दौरान बाइक ट्राली से टकरा गई. हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजन दोनों को लेकर घोरावल सीएचसी लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ट्रैक्टर चालक मौके से फरार
ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों को आनन-फानन में घोरावल सीएचसी ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की सूचना पाते ही घोरावल एसडीएम जैनेंद्र सिंह और कोतवाल बृजेश सिंह भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे रहे.

सोनभद्रः घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बरौंधी गांव मे शुक्रवार की देर शाम लगभग आठ बजे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार दोनों भाई ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज भिजवा दिया.

मिर्च बेचने घोरावल बाजार जा रहे थे दोनों भाई
जानकारी के अनुसार बरौंधी गांव निवासी सुनील कोल (15) पुत्र सुरेश और अनिल कोल (35) पुत्र लालता प्रसाद अपनी बाइक पर मिर्चा लाद कर घोरावल बाज़ार में बेचने जा रहे थे. इसी दौरान बरौंधी गांव में ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करने के दौरान बाइक ट्राली से टकरा गई. हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजन दोनों को लेकर घोरावल सीएचसी लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ट्रैक्टर चालक मौके से फरार
ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों को आनन-फानन में घोरावल सीएचसी ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की सूचना पाते ही घोरावल एसडीएम जैनेंद्र सिंह और कोतवाल बृजेश सिंह भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.