ETV Bharat / state

सोनभद्र: आरपीएफ और टीटीई की मदद से परिजनों को मिला चंदन

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 2:56 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

यूपी के सोनभद्र में एक टीटीई और रेलवे पुलिस फोर्स से एक परिवार को उनके खोए बेटे से मिलाने का मामला सामने आया है. बच्चा गलती से बिहार के सासाराम से त्रिवेणी ट्रेन में चढ़ गया था.

परिजनों को मिला खोया हुआ बच्चा.

सोनभद्रः त्रिवेणी एक्सप्रेस में एक 8 वर्षीय बालक भूलकर बिहार के सासाराम से चढ़ गया. काफी दूर चोपन तक ट्रेन जाने के बाद टीटीई की नजर बच्चे पर पड़ी तो उसने बच्चे से उसके परिजनों के बारे में पूछा, लेकिन लड़का रोने लगा. टीटीई ने तत्काल बच्चे को चोपन रेलवे पुलिस को सौप दिया. जहां पर रेलवे पुलिस की मदद से बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा गया.

परिजनों को मिला खोया हुआ बच्चा.

भूल से चढ़ गया ट्रेन में
दसअसल चंदन भूल से 15077 त्रिवेणी एक्सप्रेस पर चढ़ गया था. जब टीटीई जितेंद्र कुमार रिजर्वेशन बोगी में टिकट चेक करने लगे तो उसी दौरान एक बच्चा उन्हें दिखा. बोगी में कई लोगों से पूछने के बाद उस बच्चे के बारे में कोई पता नहीं चल सका. जब बच्चे से टीटीई जितेंद्र कुमार ने पूछा कि, तुम्हारे परिजन कहां है तो वह रोने लगा. काफी देर पूछने के बाद उसने अपना पता और अपने पिता का नाम बताया. टीटीई जितेंद्र कुमार ने आरपीएफ को सूचना दी. पूरी पड़ताल करने के बाद रेलवे पुलिस फोर्स ने अपनी सक्रियता से उसके परिजन तक सूचना पहुंचाई. जिसके बाद उसकी मौसी दुर्गावती चोपन स्टेशन पहुंची. मौसी के पहुंचने के बाद बच्चे से मौसी को पहचानने को कहा गया, तो बच्चे ने बोला कि हां यही मेरी मौसी है. लड़के की पहचान के बाद लड़के को मौसी के सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें- सोनभद्र: कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

वहीं खोए हुए बच्चे के परिजनों ने टीटीई जितेंद्र कुमार और आरक्षी एस.एन राम, आरक्षी बी.के रवि, आरक्षी संतोष कुमार और रेलवे सुरक्षा बल को बहुत-बहुत धन्यवाद किया और भविष्य में बच्चे पर विशेष ध्यान रखने का वादा किया.

सोनभद्र: आरपीएफ और टीटीई की मदद से परिजनों को मिला चंदन

सोनभद्रः त्रिवेणी एक्सप्रेस में एक 8 वर्षीय बालक भूलकर बिहार के सासाराम से चढ़ गया. काफी दूर चोपन तक ट्रेन जाने के बाद टीटीई की नजर बच्चे पर पड़ी तो उसने बच्चे से उसके परिजनों के बारे में पूछा, लेकिन लड़का रोने लगा. टीटीई ने तत्काल बच्चे को चोपन रेलवे पुलिस को सौप दिया. जहां पर रेलवे पुलिस की मदद से बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा गया.

परिजनों को मिला खोया हुआ बच्चा.

भूल से चढ़ गया ट्रेन में
दसअसल चंदन भूल से 15077 त्रिवेणी एक्सप्रेस पर चढ़ गया था. जब टीटीई जितेंद्र कुमार रिजर्वेशन बोगी में टिकट चेक करने लगे तो उसी दौरान एक बच्चा उन्हें दिखा. बोगी में कई लोगों से पूछने के बाद उस बच्चे के बारे में कोई पता नहीं चल सका. जब बच्चे से टीटीई जितेंद्र कुमार ने पूछा कि, तुम्हारे परिजन कहां है तो वह रोने लगा. काफी देर पूछने के बाद उसने अपना पता और अपने पिता का नाम बताया. टीटीई जितेंद्र कुमार ने आरपीएफ को सूचना दी. पूरी पड़ताल करने के बाद रेलवे पुलिस फोर्स ने अपनी सक्रियता से उसके परिजन तक सूचना पहुंचाई. जिसके बाद उसकी मौसी दुर्गावती चोपन स्टेशन पहुंची. मौसी के पहुंचने के बाद बच्चे से मौसी को पहचानने को कहा गया, तो बच्चे ने बोला कि हां यही मेरी मौसी है. लड़के की पहचान के बाद लड़के को मौसी के सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें- सोनभद्र: कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

वहीं खोए हुए बच्चे के परिजनों ने टीटीई जितेंद्र कुमार और आरक्षी एस.एन राम, आरक्षी बी.के रवि, आरक्षी संतोष कुमार और रेलवे सुरक्षा बल को बहुत-बहुत धन्यवाद किया और भविष्य में बच्चे पर विशेष ध्यान रखने का वादा किया.

Intro:Slug-up_son_3_Railway's good initiative_vo & byte_up10041

Anchor- त्रिवेणी एक्सप्रेस जिसका नाम संगम के नाम पर पड़ा है, आज शनिवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस वाकई ही संगम वाला काम किया है। त्रिवेणी एक्सप्रेस में एक 8 वर्षीय बालक भूलकर बिहार सासाराम से चढ़ गया।काफी दूर चोपन तक ट्रेन जाने के बाद टीटी की नजर बच्चे पर पड़ी तो उसने बच्चे से उसके परिजनों के बारे में पूछा।लेकिन लड़का रोने लगा।टीटीई ने तत्काल बच्चे को चोपन रेलवे पुलिस को सौप दिया। जहाँ पर रेलवे पुलिस की मदद से बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा गया।

Body:Vo1-रेलवे पुलिस व कर्मचारी की मदद से एक 8 वर्षीय बालक चंदन कुमार निवासी सासाराम को उसके परिजनों से मिलाया गया।
दसअसल चंदन भूल से 15077 त्रिवेणी एक्सप्रेस पर चढ़ गया। जब टीटी जितेंद्र कुमार रिजर्वेशन बोगी में घुसे और टिकट चेक करने लगे। उसी दौरान एक बच्चा उन्हें दिखा। बोगी में कई लोगों से पूछने के बाद उस बच्चे के बारे में कोई बता नहीं चल सका। जब बच्चे से टीटीई जितेंद्र कुमार ने पूछा कि, तुम्हारे परिजन कहां है तो वह रोने लगा। काफी देर पूछने के बाद उसने अपना पता और अपने पिता का नाम बताया और बताया कि वह भूल से इस ट्रेन में चढ़ गया। इसके बाद भगवान बनकर आए उस लड़के के लिए टीटीई जितेंद्र कुमार ने आरपीएफ को सूचना दी। पूरी पड़ताल करने के बाद रेलवे पुलिस फोर्स ने अपनी सक्रियता से उसके परिजन तक सूचना पहुंचाई। जिसके बाद उसकी मौसी दुर्गावती चोपन स्टेशन पहुंची। मौसी के पहुंचने के बाद बच्चे से मौसी को पहचानने को कहा गया, तो बच्चे ने बोला कि हां यही मेरी मौसी है और वह जरही थाना थाना डंडई जिला, गढ़वा की रहने वाली है। लड़के की पहचान के बाद लड़के को मौसी के सुपुर्द कर दिया गया।इस तरह त्रिवेणी एक्सप्रेस ने एक बच्चे को मिलाने का काम किया या यू कहे प्रयागराज का संगम चोपन स्टेशन पर ही लोगों को देखने को मिला। वही खोए हुए बच्चे को उनके परिजनों से मिलाने वाले टीटीई जितेंद्र कुमार और आरक्षी एस. एन राम, आरक्षी बी.के रवि, आरक्षी संतोष कुमार और रेलवे सुरक्षा बल को बहुत-बहुत धन्यवाद किया और भविष्य में बच्चे पर विशेष ध्यान रखने का वादा किया।

Vo2- इस पूरे मामले पर 8 वर्षीय बालक की मौसी ने बताया कि बच्चा खेलते खेलते ट्रेन पर चढ़ गया और काफी दूर निकल आया। उसको आस-पास के घरों घरों में खोजने का प्रयास किया गया ,लेकिन कोई पता नहीं चला। गांव के ही एक सिपाही ने फोन करके बताया कि बच्चा चोपन रेलवे पुलिस के पास है, तो यहां पहुंचे और मिल गया।

Byte-दुर्गावती देवी(खोये हुए बच्चे की मौसी)

Conclusion:Vo3- वहीं इस पूरे मामले पर टीटीई जितेंद्र कुमार ने बताया कि त्रिवेणी एक्सप्रेस में जांच के दौरान मेरी नजर एक बच्चे पर पड़ी, उससे पूछ-ताछ किया गया तो वह रोने लगा और अपने आपको सासाराम बिहार का बताया। जिसके बाद तुरंत रेलवे पुलिस चोपन से संपर्क किया गया और बच्चे को रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया। रेलवे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे के परिजनों से संपर्क किया और बच्चे को उसकी मौसी को सकुशल सौंप दिया।

Byte-जितेंद्र कुमार(टीटीई,रेलवे विभाग)


चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031सा
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.