सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क पर बालू से लदी खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई. यह ट्रक रॉबर्ट्सगंज से आ रहा था. बालू लदे ट्रक में अचानक कुछ गड़बड़ी के कारण ड्राइवर ने उसे बीचे सड़क पर ही खड़ा कर दिया.
दरअसल, वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग संख्या-5 पर चोपन थाना इलाके के अग्रवाल मार्केट के पास, भोर में शक्ति नगर की तरफ से आ रहे बालू लदा एक ट्रक जो कि खराब होने की वजह से सड़क पर खड़ा था. पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई.
ट्रक चालक कृष्णा तिवारी, पुत्र देवी प्रसाद तिवारी प्रयागराज का रहने वाला था. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक का शव बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने मृतक के परिवारजनों को भी सूचना दे दी है.
वहीं ट्रकों में आपस में भिड़ंत होने की वजह से कई घंटे तक एक तरफ का मार्ग बाधित रहा. पुलिस और प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों को वहां से हटाकर आवागमन शुरू कराया गया. इस संबंध में चोपन थाना प्रभारी नवीन तिवारी का कहना है कि एक ट्रक देर रात सड़क पर खराब हो गया था. जिसमें पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार, हादसे में चालक की मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है और मृतक के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई है.