सोनभद्र: शक्तिनगर से चलकर टनकपुर जाने वाली 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस की इंजन शाम करीब 5 बजे करेला और मिर्चाधुरी स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. वहीं घटना की सूचना होने के बाद रेलवे कर्मचारियों के हाथ- पांव फूलने लगे. तत्काल रेलवे के वरिष्ठ कर्मचारी और अन्य लोग घटनास्थल पर रवाना हुए.
शक्तिनगर से चलकर टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई. त्रिवेणी एक्सप्रेस की इंजन पटरी से उतर गई. करेला रेलवे स्टेशन से आगे दुर्घटनाग्रस्त हुई. मिर्चाधुरी आउटर सिग्नल के पहले इंजन के पहिए ट्रैक से नीचे उतर गए. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया.
इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मौके पर रेलवे के अधिकारियों को भेज दिया गया है. चोपन रेलवे स्टेशन से दुर्घटना राहत ट्रेन दुर्घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें- सोनभद्र रेलवे स्टेशन का ठप पड़ा सर्वर, परेशान हो रहे यात्री
इसके संबंध में शक्तिनगर के स्टेशन मास्टर अभिषेक का कहना है कि करेला और मिर्चाधुरी के बीच में दुर्घटना हुई है. इन्वेस्टिगेशन के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी. बोगी पटरी से नहीं उतरी है. यात्री सारे सुरक्षित हैं. इंजन पटरी से उतरा है, लेकिन किस स्थिति में है, कितने पहिये उतरे हैं यह सब जांच के बाद जानकारी होगी.