सोनभद्र: 15 अप्रैल से जनपद में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. गेहूं की खरीद के लिए शुरुआत में जिला प्रशासन ने 61 केंद्र बनाए थे. किसानों को दिक्कत न हो इसके लिये 5 केन्द्र बढ़ाकर 66 किए गए. इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य पिछले वर्ष की अपेक्षा 85 रुपये बढ़ाकर 1925 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. क्रय केंद्रों पर भीड़ न हो और लॉकडाउन में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है. टोकन के माध्यम से खरीद होने से किसानों को केंद्रों पर इंतजार नहीं करना पड़ रहा है. कोविड-19 के मद्देनजर सभी क्रय केंद्रों पर पीने के लिए जल, साबुन, हाथ धोने के लिए पानी, सैनिटाइजर और किसानों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
वित्तीय वर्ष 2020-21 में सोनभद्र में गेहूं खरीद के लिए उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से 56 हजार 500 मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला है. वहीं, इस वर्ष 85 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है. पिछले साल 1840 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद हुई थी, लेकिन इस साल 1925 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों का भुगतान हो रहा है.
बांटे जाएंगे ऑनलाइन टोकन
लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए शासन की तरफ से जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि किसानों के गेहूं खरीद के लिए टोकन जारी किया जाए, जिससे किसान क्रय केंद्रों पर इकट्ठा न हो. शासन के निर्देशानुसार क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए टोकन जारी किए जा रहे हैं. इससे क्रय केंद्रों पर भीड़ भी नहीं हो रही है और किसानों को बार-बार क्रय केंद्रों का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते लोगों का आवागमन प्रतिबंधित है. ऐसे में सरकार की तरफ से ऑनलाइन टोकन जारी कर खरीद सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला प्रशासन को मिला है.
गेहूं बेचने के लिए केंद्र प्रभारी से करनी होगी बात
अगर कोई किसान अपनी उपज बेचना चाह रहा है तो संबंधित केंद्र प्रभारी से बात करेगा और जो गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है वह रजिस्ट्रेशन नंबर केंद्र प्रभारी को देगा. केंद्र प्रभारी की तरफ से ऑनलाइन टोकन जारी किया जाएगा. ऑनलाइन टोकन जारी करते ही उसका मैसेज संबंधित किसान के मोबाइल पर चला जाएगा. किसान को टोकन के अनुसार अपना गेहूं लेकर केंद्र पर जाना होगा. किसान को एक बात और ध्यान रखनी होगी कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य परिचय पत्र भी ले जाए. केंद्र पर आने के बाद टोकन के अनुसार उसी दिन खरीद सुनिश्चित की जाएगी.
नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
गेहूं खरीद के लिए कुल 66 क्रय केंद्र जनपद में बनाए गए हैं, जिसमें खाद्य विभाग के 15, पीसीएफ के 38, पीसीयू के 5, नेफेड के 3, एनसीसीएफ के 2, कर्मचारी कल्याण निगम के 2 और एफसीआई का 1 केंद्र है. गेहूं खरीद के नोडल अधिकारी बनाए गए जिला खाद्य विपणन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सभी केंद्रों पर किसानों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है. सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को केंद्र पर आने पर किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. अब तक 12243 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है, जो लक्ष्य का 21% है.