सोनभद्र: जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में जिले में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ट्रक की चपेट में आने से मौत
पहली घटना ओबरा क्षेत्र के बग्घा- नाला में के पास हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने वाराणसी के बीएचयू में दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार बिल्ली चढ़ाई निवासी विवेक जायसवाल पुत्र विनोद जायसवाल और राहुल पुत्र अशोक मौर्या बाइक से चोपन की तरफ से ओबरा आ रहे थे, जहां दोनों विपरीत दिशा से आ रही ट्रक यूपी 63 टी 4484 की चपेट में आ गए. हादसे में बाइक सवार राहुल और विवेक की मौत हो गई.
बोलेरो ने बाइक सवार चार लोगों को मारी टक्कर
दूसरी घटना म्योरपुर कुदरी गांव में हुई, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक युवक की मौके पर मौत हो गई,जबकि तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब आठ बजे एक बाइक पर सवार होकर जीतलाल पुत्र रामदास, संतलाल पुत्र उजागिर ,अशर्फी पुत्र दयाशंकर, सुरेंद्र पुत्र सामजीत निवासी लीलासीखुर्द गांव शादी समारोह में शामिल होने कुदरी जा रहे थे,तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो में आमने सामने की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार सुरेंद्र 18 वर्ष पुत्र सामजीत की मौके पर ही मौत हो गई. घायल तीन लोगों को म्योरपुर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी
तीसरी घटना दुद्दी क्षेत्र में हुई. दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रजखड़ घाटी चढ़ते समय मंगलवार की शाम लगभग सात बजे अनियंत्रित कार गड्ढे में पलट गई, जिससे कार सवार दो युवक गंभीर रूप घायल हो गए. जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यवसायी बालकृष्ण जायसवाल उम्र 47 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगत जायसवाल और उनके मित्र सुबोध कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र मथुरा प्रसाद आढ़ती दोनों निवासी कस्बा दुद्धी निजी साधन से रॉबर्ट्सगंज किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. रजखड़ घाटी पर चढ़ाई के दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, जिससे सवार चालक बालकृष्ण जायसवाल व सुबोध कुमार घायल हो गए.